मांकडिंग में गेंदबाज विलेन नहीं, बल्लेबाज तोड़ रहे हैं नियम- कुमार संगाकारा
श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने मांकडिंग के मामले में गेंदबाजों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि यदि गेंदबाज नॉन-स्ट्राइक पर बल्लेबाज को आउट कर रहा है तो इसमें गलती बल्लेबाज की है। उन्होंने कहा, "यहां गेंदबाज विलेन नहीं है। बल्लेबाज या तो क्रीज में रुके या आउट होने का खतरा उठाए। अगर वे पहले क्रीज छोड़ रहे हैं तो फिर वे नियम तोड़ रहे हैं।"
क्या है मांकडिंग?
मांकडिंग उस प्रकार के आउट को कहा जाता है जब गेंदबाज ने गेंद फेंकने से पहले ही नॉन-स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज को रन आउट किया हो। इस तरह के आउट को लेकर काफी विवाद हुआ है, लेकिन अब इसे वैध करार दिया गया है। पहले यह खेलभावना की आड़ में विवाद का कारण बनता था, लेकिन अब क्रिकेट जगत ने इसे स्वीकार कर लिया है। MCC और ICC लगातार इसका समर्थन कर रहे हैं।