
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: ब्रिसबेन के मैदान पर इन भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए हैं शतक
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
गाबा के मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड खराब रहा है। इस मैदान पर भारत ने कुल 7 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से उसे एक में जीत और 5 में शिकस्त (ड्रॉ-1) मिली है।
इस मैदान पर भारत की ओर से शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
एमएल जयसिम्हा
एमएल जयसिम्हा गाबा के मैदान पर टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय थे। उन्होंने 1968 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट की पहली पारी में 74 रन बनाए थे। इसके बाद अपनी दूसरी पारी में उन्होंने 101 रन बनाए थे।
उनके शतक के बावजूद उस टेस्ट में भारतीय टीम को 39 रन से हार मिली थी।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर में 30 मैच खेले, जिसमें 30.68 की औसत से 2,056 रन बनाए थे।
#2
मुरली विजय
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने 2014 में गाबा टेस्ट की पहली पारी में 144 रन बनाए थे।
उनके शतक की बदौलत भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 408 रन बनाए थे।
विजय दूसरी पारी में सिर्फ 27 रन ही बना सके थे और मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी।
अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 61 मैच खेले, जिसमे 38.28 की औसत से 3,982 रन बनाए थे।
#3
सौरव गांगुली
दिसंबर 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने गाबा टेस्ट की पहली पारी में 323 रन बनाए थे।
जवाब में भारत की पारी में कप्तान सौरव गांगुली ने 144 रन बनाए और भारत ने 409 रन बनाकर बढ़त हासिल की थी।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 284/3 के स्कोर पर घोषित की थी।
आखिर में भारत ने जब 73/2 का स्कोर बनाया था, तब मैच ड्रॉ हो गया था। गांगुली की दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं आ सकी थी।
#4
सुनील गावस्कर
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 1977 में गाबा टेस्ट की अपनी दूसरी पारी में बेहतरीन शतक लगाया था।
बतौर सलामी बल्लेबाज गावस्कर पहली पारी में सिर्फ 3 रन ही बना सके थे।
इसके बाद अपनी दूसरी पारी में उन्होंने 264 गेंदों का सामना करते हुए 113 रन बनाए थे। अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 12 चौके लगाए थे।
उनकी इस पारी के बावजूद भारत को मैच में 16 रन से हार मिली थी।