बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: रोहित शर्मा भारतीय टीम के साथ नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया- रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए जल्द ही भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरनी है। इस बीच खबर है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे। इसके साथ-साथ टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर 11 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
व्यक्तिगत कारणों से शुरुआती टेस्ट से बाहर हो सकते हैं रोहित
रेवस्पोर्ट्स के मुताबिक, व्यक्तिगत कारणों से रोहित टीम के साथ नहीं जाएंगे। ऐसे में उनका 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। वह दूसरे टेस्ट में हिस्सा लेंगे या नहीं, इस पर भी स्पष्टता नहीं है। बता दें कि दूसरा टेस्ट 30 नवंबर से शुरू होगा। अगर रोहित उपलब्ध नहीं होते हैं, तो उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी करेंगे।
रोहित का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा है प्रदर्शन?
रोहित उच्च स्तर के बल्लेबाज हैं और उस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ 12 टेस्ट की 22 पारियों में 33.71 की औसत के साथ 708 रन बनाए हैं। इस बीच वह उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। इस टीम के खिलाफ भारतीय कप्तान का सर्वोच्च स्कोर 120 रन रहा है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली 7 पारियों में अर्धशतक भी नहीं लगा सके हैं।
ऑस्ट्रेलिया में रोहित ने खेले हैं 7 टेस्ट
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 7 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 31.38 की औसत से 408 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने नाबाद 63 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 अर्धशतक लगाए हैं।
रिकी पोंटिंग कर चुके हैं बुमराह की कप्तानी का समर्थन
बुमराह ने सिर्फ 1 टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी की है, जिसमें टीम को शिकस्त मिली थी। उनकी अगुआई में 2022 में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में 7 विकेट से हार मिली थी। रोहित की संभावित अनुपस्थिति के मद्देनजर, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग ने बुमराह को भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करने और टीम की कप्तानी करने की दोहरी जिम्मेदारी निभाने का समर्थन किया है।