बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: रोहित और पुजारा अपने नाम कर सकते हैं ये बड़ी उपलब्धियां, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने लगभग दो दिनों के कड़े संघर्ष के बाद अपनी बल्लेबाजी शुरू कर दी है। ऐसे में मैच के तीसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा की नजरें खास उपलब्धियां हासिल करने पर होंगी।
आइए इन खास उपलब्धियों और उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
रोहित 17,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर से 3 रन दूर
भारतीय कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17,000 रन (टेस्ट, वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय) पूरे करने से केवल 3 रन दूर हैं। वह अगर 3 रन और बना लेते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतने रन बनाने वाले 7वें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (34,357) के नाम दर्ज है।
इस सूची में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा (28,016) हैं।
रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2,000 टेस्ट रन पूरे करने के करीब हैं पुजारा
पुजारा भारत की टेस्ट लाइनअप के सबसे मजबूत आधार स्तंभ हैं। उन्होंने अपनी रक्षात्मक और कुशल बल्लेबाजी से अक्सर विरोधी टीमों को परेशान किया है। पुजारा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जबरदस्त रिकॉर्ड है।
दाएं हाथ के यह बल्लेबाज वर्तमान में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2,000 रन बनाने से 9 रन दूर हैं। वर्तमान में उनके 24 मैचों में 1,991 रन हैं।
रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज बनने से एक विकेट दूर हैं अश्विन
भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट (113) लेने वाले गेंदबाज हैं।
इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन उनके साथ रिकॉर्ड साझा करते हैं। एक और विकेट लेते ही वह इस सूची में पहले नंबर पर आ जाएंगे।
शुक्रवार को ही अश्विन ने पहली पारी में 6 विकेट लेते हुए पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले (111) को पीछे छोड़ दिया।
रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया ने दिखाई ताकत, ख्वाजा-ग्रीन ने जमाए शतक
अहमदाबाद टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी 480 रनों के विशाल स्कोर पर आकर समाप्त हुई।
टीम की ओर से ओपनर उस्मान ख्वाजा ने 14वां शतक जमाते हुए यादगार पारी खेली। उन्होंने 422 गेंदों में 21 चौकों की मदद से 180 रन बनाए।
युवा बल्लेबाज कैमरून ग्रीन ने 170 गेंदों में 18 चौकों की मदद से 114 बनाते हुए अपना पहला टेस्ट शतक जमाया।
भारत ने पहले दिन स्टंप के समय बिना किसी नुकसान के 36 रन बनाए।