बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: रविचंद्रन अश्विन का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में यादगार रहा है प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 09 फरवरी से शुरू होने जा रही है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल की रेस में पहुंचने के लिए सीरीज का परिणाम अहम होगा। दोनों ही टीमों का प्रयास शानदार प्रदर्शन कर अपनी स्थिति को मजबूत करने का होगा। सीरीज में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहेगा, इन्हीं में से एक रविचंद्रन अश्विन हैं। आइए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन का टेस्ट में प्रदर्शन (गेंदबाजी)
दाएं हाथ के गेंदबाजी ऑलराउंडर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अब तक कुल 18 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 31.48 की गेंदबाजी औसत और 2.73 की इकॉनमी रेट से 89 विकेट (टेस्ट में किसी टीम के खिलाफ सर्वाधिक) लिए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच बार पारी में पांच विकेट और एक बार मैच में 10 विकेट लिए हैं। इस टीम के खिलाफ एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/103 का रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन का टेस्ट में प्रदर्शन (बल्लेबाजी)
कंगारू टीम के खिलाफ अश्विन ने 29 पारियों में 17.58 की औसत और 49.30 की स्ट्राइक रेट से 457 रन (टेस्ट में किसी टीम के खिलाफ तीसरे सर्वाधिक) बनाए हैं। 62 के उच्च स्कोर के साथ उन्होंने दो अर्धशतक भी जमाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन का टेस्ट में प्रदर्शन (भारत में)
36 साल के अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर अब तक आठ टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 23.16 की प्रभावशाली गेंदबाजी औसत के साथ 50 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 7/103 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ पांच बार पारी में पांच विकेट भी लिए हैं। भारत में इस टीम के खिलाफ उनकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं रही है। उन्होंने 7.30 के साधारण औसत से कुल 73 रन ही बनाए हैं।
अश्विन का टेस्ट क्रिकेट करियर
वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 20211 में दिल्ली में टेस्ट क्रिकेट डेब्यू करने वाले अश्विन अब तक कुल 88 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 24.30 की गेंदबाजी औसत और 2.78 की इकॉनमी रेट से 449 विकेट लिए हैं। उन्होंने 30 बार पारी में पांच विकेट और सात बार मैच में 10 विकेट लिए हैं। 126 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 27.41 की औसत से 3,043 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में वे पांच शतक और 13 अर्धशतक जमा चुके हैं।
अश्विन का टेस्ट मैचों में घर और विदेशी दौरों पर प्रदर्शन (गेंदबाजी और बल्लेबाजी)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर ने घर में खेले गए 51 टेस्ट मैचों में 21.16 की गेंदबाजी औसत और 2.69 की इकॉनमी रेट से 312 विकेट लिए हैं। वहीं विदेशी दौरों पर उन्होंने 37 टेस्ट में 31.45 की औसत और 2.92 की इकॉनमी से 137 विकेट लिए हैं। घर में उन्होंने 62 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 28.96 की औसत से 1,622 रन बनाए हैं। वहीं विदेशी दौरों पर उन्होंने 64 पारियों में 25.84 की औसत से 1,421रन बनाए हैं।