रवि शास्त्री ने भारतीय टीम की रणनीति पर उठाए सवाल, नई बॉल लेने पर साधा निशाना
अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 480 रन लगा दिए हैं। पहली पारी में गेंद से संघर्ष के बाद पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम की रणनीति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पहले दिन के खेल में देर से नई गेंद लेने पर रोहित शर्मा पर सवाल उठाए। शास्त्री का मानना है कि इससे ऑस्ट्रेलिया को फायदा मिला।
नई गेंद का ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पाया भारत- शास्त्री
शास्त्री ने आगे कहा, "भारत ने उसी क्षण मौका खो दिया था, क्योंकि उमेश यादव और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी इतने युवा नहीं हैं कि दूसरी नई गेंद से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान कर सकें।" शास्त्री ने आगे कहा, "दिन के खेल का अंत आते-आते गेंदबाज थक गए थे। ऐसे में वह नई गेंद का प्रभावी ढंग से उपयोग करने की स्थिति में नहीं थे। वहीं से पूरा दबाव भारत की ओर शिफ्ट हो गया।"
भारत को पहले लेनी चाहिए थी नई गेंद- शास्त्री
शास्त्री ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि भारत पहले दिन ही बाजी हार गया था। देर से नई गेंद लेना सही नहीं था, क्योंकि उमेश 35 साल के हैं, शमी की उम्र कम नहीं हो रही है।" उन्होंने आगे कहा, "दोनों ने काफी गेंदबाजी की थी और वे थकने लगे थे। दो ओवरों के साथ एक छोटा प्रयोग ठीक था, लेकिन नई गेंद को जितना जल्दी संभव हो सकता था, तब लेना चाहिए था।"
भारतीय बल्लेबाजों को पिच से अवगत होने की जरूरत- शास्त्री
पूर्व भारतीय कोच ने कहा, "नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के हावी होने के लिए बहुत अच्छी है। यही वह समय है जब रोहित को एक कप्तान के रूप में खुद को साबित करने और अपने संसाधनों का अच्छी तरह से उपयोग करने की जरूरत है।" उन्होंने यह भी कहा, "रोहित और उनकी टीम में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है, लेकिन बल्लेबाजों को पिच से अवगत होने की जरूरत है। जैसा ऑस्ट्रेलिया ने किया है।"
चौथे टेस्ट से पहले आमने-सामने हुए थे रोहित और शास्त्री
अहमदाबाद टेस्ट मैच से पहले शास्त्री और रोहित आमने-सामने हो चुके हैं। दरअसल, इंदौर में खेला गया तीसरा टेस्ट हारने के बाद शास्त्री ने कहा था कि भारत 'अति आत्मविश्वास' की वजह से तीसरा टेस्ट मैच हार गया था। इस मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया जब भारतीय कप्तान ने चौथे टेस्ट से पहले प्रेस कॉफ्रेंस में पलटवार करते हुए शास्त्री के बयान को 'बकवास' करार दे दिया।
ऐसा रहा अहमदाबाद टेस्ट का दूसरा दिन
अहमदाबाद टेस्ट मैच में दूसरे दिन स्टंप के समय भारत ने पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए थे। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 18 और रोहित 17 रन बनाकर दूसरे दिन नाबाद रहे। इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में दमदार प्रदर्शन करते हुए 480 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 422 गेंदों में 180 रन बनाए। इसके अलावा कैमरून ग्रीन ने 114 रनों की शानदार पारी खेली।