बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: जसप्रीत बुमराह का ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाजों के खिलाफ कैसा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत होगी। पर्थ में होने वाले सीरीज के लिए पहले टेस्ट के लिए रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं हैं। उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। बुमराह का ऑस्ट्रेलिया में अब तक अच्छा प्रदर्शन रहा है और वह इसे जारी रखना चाहेंगे। इस बीच सीरीज की शुरुआत से पहले उनका ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाजों के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
जसप्रीत बुमराह बनाम ट्रेविस हेड
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अब तक 7 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 21.25 की औसत के साथ कुल 32 विकेट लिए हैं। वह ट्रेविस हेड के सामने कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। क्रिकइंफो के अनुसार, बुमराह ने 9 टेस्ट पारियों में हेड को 2 बार आउट किया है, जबकि इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने भारतीय तेज गेंदबाज के खिलाफ 126 गेंदों में 50 रन बनाए हैं।
जसप्रीत बुमराह बनाम स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलियाई टीम का बल्लेबाजी क्रम स्टीव स्मिथ पर काफी हद तक निर्भर करेगा। वह अपनी टीम से निरंतर रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अब तक उनका और बुमराह का 5 टेस्ट पारियों में आमना-सामना हुआ है। इस बीच भारतीय तेज गेंदबाज ने स्मिथ को 1 बार आउट किया है। दूसरी तरफ स्मिथ ने बुमराह के खिलाफ 114 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से 52 रन बनाए हैं।
जसप्रीत बुमराह बनाम मार्नस लाबुशेन
पिछले कुछ सालों में मार्नस लाबुशेन टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे हैं। उन्होंने अपने घर पर निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया है। लाबुशेन और बुमराह अब तक 6 टेस्ट पारियों में आमने-सामने हुए हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने भारतीय दिग्गज के खिलाफ 162 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों की मदद से 49 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ बुमराह अब तक लाबुशेन का विकेट हासिल करने में नाकाम रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह बनाम उस्मान ख्वाजा
ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा पारी की शुरुआत करने आएंगे। ऐसे में उनके सामने नई गेंद से बुमराह कड़ी चुनौती पेश करना चाहेंगे। अब तक बुमराह और ख्वाजा का 7 टेस्ट पारियों में आमना-सामना हुआ है। भारतीय गेंदबाज ने अब तक उन्हें आउट नहीं किया है। दूसरी तरफ ख्वाजा ने बुमराह के खिलाफ 155 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों की मदद से 43 रन बनाए हैं।