बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया में इन भारतीय गेंदबाजों ने एक पारी में लिए हैं सर्वाधिक विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होगी। इस सीरीज के इतिहास में कई भारतीय गेंदबाजों ने अपना लोहा मनवाया है। भारत ने पिछले 2 ऑस्ट्रेलियाई दौरों में जीत हासिल की थी और उनमें भी गेंदबाजों की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इस बीच ऑस्ट्रेलिया की धरती पर एक पारी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
कपिल देव (8/106, 1985)
1985 के एडिलेड टेस्ट में कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घातक गेंदबाजी की थी। उन्होंने कंगारू टीम की पहली पारी के दौरान 106 रन देते हुए 8 सफलताएं हासिल की थी। यह आज भी ऑस्ट्रेलिया की धरती पर किसी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड दर्ज है। उनकी उम्दा गेंदबाजी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 381 रन बनाए थे। इसके बाद भारत ने 520 रन बनाकर बढ़त हासिल की थी। हालांकि, मैच ड्रॉ रहा था।
अनिल कुंबले (8/141, 2004)
2004 में सिडनी टेस्ट में भारत ने अपनी पहली पारी सचिन तेंदुलकर के दोहरे शतक की बदौलत 705/7 के स्कोर पर घोषित की थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 474 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया को समेटने में अनिल कुंबले की अहम भूमिका रही थी, जिन्होंने 141 रन देते हुए 8 विकेट लिए थे। कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान 4 सफलताएं हासिल की थी। आखिरकार वो मुकाबला ड्रॉ रहा था।
जसप्रीत बुमराह (6/33, 2018)
जसप्रीत बुमराह ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग-डे टेस्ट जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 33 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे, जबकि भारत के 443/7 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 151 रन पर ढेर हो गई थी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ये अब भी किसी भारतीय द्वारा बनाए गए सर्वश्रेष्ठ टेस्ट आंकड़े हैं। बुमराह ने दूसरी पारी में भी 3 विकेट लिए, जिससे ऑस्ट्रेलिया 399 रन का पीछा करने में विफल रहा था।
अजीत अगरकर (6/41, 2003)
2003 में भारत ने एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में अजीत अगरकर ने 41 रन देकर 6 विकेट लिए और अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान अगरकर सिर्फ 2 विकेट ही ले पाए थे। उस मैच में भारत से पहली पारी में राहुल द्रविड़ ने दोहरा शतक और वीवीएस लक्ष्मण ने शतक लगाया था।