Page Loader
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं ट्रेविस हेड
चोटिल हैं ट्रेविस हेड (तस्वीर: एक्स/@ICC)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं ट्रेविस हेड

Dec 18, 2024
11:31 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच ब्रिसबेन में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। मुकाबले में कंगारू टीम के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शानदार शतकीय पारी (152) खेली। उन्हें इस पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया। हालांकि, अब खबर कि वह चोट (ग्रोइन इंजरी) के कारण 26 दिसंबर से शुरू होने वाले सीरीज के चौथे बॉक्सिंग-डे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।

इंजरी

क्या चौथे मैच से पहले फिट होंगे हेड?

अपनी दूसरी पारी के दौरान हेड को रन दौड़ने में तकलीफ में देखा गया था। वह भारत की पारी की शुरुआत में फील्डिंग करने भी नहीं आए थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने फॉक्स क्रिकेट पर कमेंट्री के दौरान कहा, "हेड के लिए कुछ चिंताजनक संकेत हो सकते हैं। वह सही से हिल नहीं पा रहे थे।" हालांकि, मैच के बाद हेड ने कहा कि चौथे टेस्ट होने में समय बाकी है और वह फिट हो जाएंगे।

पारी 

ब्रिसबेन टेस्ट में हेड ने लगाया शानदार शतक 

पहली पारी के दौरान हेड ने अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक और भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट शतक लगाया। वह 18 चौकों की मदद से 152 रन बनाकर आउट हुए थे। हेड अपनी दूसरी पारी में 17 रन बनाकर आउट हुए। वह मौजूदा सीरीज में 400 से अधिक रन बना चुके हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अब तक 44.22 की औसत से 3,582 रन बनाए। वह 9 शतक के अलावा 17 अर्धशतक लगा चुके हैं।