बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से भी हो सकते हैं बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को हराकर फिलहाल सीरीज में बढ़त बनाई हुई है। अब सीरीज का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। भारत के शीर्षक्रम के बल्लेबाज शुभमन गिल उंगली में चोट के कारण सीरीज के पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। अब ऐसी खबरें हैं कि वह सीरीज के दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं लेंगे गिल
गिल को मैच अभ्यास पर लौटने से पहले करीब 2 सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक सूत्र के हवाले से कहा, "गिल को चोट लगने के बाद मेडिकल टीम ने 10-14 दिन आराम करने की सलाह दी थी। वह 30 नवंबर से शुरू होने वाले अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। " सूत्र ने स्पष्ट किया कि चोट ठीक होने के बाद गिल को टेस्ट खेलने से पहले अभ्यास की आवश्यकता होगी।
भारत के उपयोगी बल्लेबाज बन गए हैं गिल
गिल ने लगभग 4 साल पहले भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ही पदार्पण किया था। तब से वह भारत की बल्लेबाजी क्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने नंबर 3 पर 25 पारियों में 42.07 की औसत के साथ 3 शतकों के साथ 924 रन बनाए हैं। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 29 टेस्ट खेले, जिसमें 36.73 की औसत के साथ 1,800 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 7 अर्धशतक लगाए थे।
पहले टेस्ट में कैसा रहा था टीम संयोजन?
पहले टेस्ट में गिल के अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अनुपलब्ध थे। ऐसे में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की थी। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की थी। प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल भी सीरीज के पहले पर्थ टेस्ट में खेले थे। दूसरे टेस्ट में रोहित वापसी करेंगे। ऐसे में संभावना है कि रोहित और जायसवाल बतौर सलामी बल्लेबाज नजर आएंगे।
फिलहाल मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलना जारी रखेंगे शमी
खबरों के मुताबिक, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को BCCI अभी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजने की योजना नहीं बना रही है। वह फिलहाल भारत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं।