
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया छठा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट की अपनी पहली पारी में 77 रन बनाए।
यह उनके टेस्ट करियर का कुल 22वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठा अर्धशतक रहा।
उनकी इस संघर्षपूर्ण पारी की मदद से भारतीय टीम ने ब्रिसबेन में जारी टेस्ट में फॉलो-ऑन टालने में सफलता हासिल की।
आइए जडेजा की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
पारी
जडेजा ने खेली संघर्षपूर्ण पारी
भारत ने जब 74 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवाया, तब जडेजा क्रीज पर आए।
उन्होंने केएल राहुल (84) के साथ छठे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की।
इसके बाद नितीश रेड्डी (16) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए उन्होंने 53 रन जोड़े।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे जडेजा ने 123 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस संघर्षपूर्ण पारी में 7 चौके और एक छक्का भी लगाया।
आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अच्छे हैं जडेजा के बल्लेबाजी आंकड़े
जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अब तक 6 टेस्ट पारी खेली है, जिसमें 50.40 की उम्दा औसत के साथ अब तक 252 रन बनाए हैं।
इस बीच 81 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं।
कंगारू टीम के विरुद्ध उन्होंने 18 टेस्ट की 24 पारियों में 30.80 की औसत के साथ 647 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।
जानकारी
शानदार है जडेजा का टेस्ट करियर
जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 35.61 की औसत के साथ 3,312 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 4 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 24.05 की औसत से 319 विकेट लिए हैं।
फॉलो-ऑन
फॉलो-ऑन टालने में सफल रही भारतीय टीम
भारतीय क्रिकेट टीम अपनी पहली पारी में चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक 252/9 का स्कोर बनाया।
इसके साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में फॉलो-ऑन टालने में सफलता हासिल की।
भारत से जडेजा के अलावा राहुल ने 84 रन की पारी खेली।
इस समय क्रीज पर फिलहाल आकाश दीप (27) और जसप्रीत बुमराह (10) मौजूद हैं।
ऑस्ट्रेलिया से पैट कमिंस ने 4 विकेट लिए।