LOADING...
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: केएल राहुल बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले हुए चोटिल
केएल राहुल अभ्यास सत्र के दौरान हुए चोटिल (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: केएल राहुल बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले हुए चोटिल

Dec 21, 2024
02:38 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा यानी बॉक्सिंग-डे टेस्ट 26 दिसंबर से मेलर्बन में खेला जाएगा। इससे पहले भारत के लिए निराश करने वाली खबर आई है। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज केएल राहुल अभ्यास सत्र के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से चोटिल हो गए। बल्लेबाजी करते समय गेंद उनकी कलाई पर लग गई और वह दर्द से कराहते नजर आए। इसके बाद टीम के फिजियो उनकी चोट का मुआयना करते नजर आए।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

चोट

मौजूदा सीरीज में पहले भी चोटिल हो चुके हैं राहुल

राहुल की चोट की गंभीरता का अभी खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन यह टीम के लिए चिंता की बात है। टीम के फिजियो ने उनकी कलाई पर कसी हुई पट्टी भी बांधी है। इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि राहुल मौजूदा सीरीज में पहले भी चोटिल हो चुके हैं। पर्थ टेस्ट से पहले भी अभ्यास के दौरान उनके हाथ पर चोट लगी थी। हालांकि, वह चोट गंभीर नहीं थी।

भूमिका

भारतीय टीम के लिए राहुल की अहम भूमिका

राहुल इस सीरीज में टीम के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने पिछले 3 टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने शतक के बिना ही 47 की औसत से 235 रन बनाए हैं, जिससे वह ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वह रोहित शर्मा की जगह सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं। सीरीज में उनके स्कोर क्रमश: 26, 77, 37, 7, 84 और 4* के रहे हैं।