बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों का मेलबर्न में कैसा रहा है प्रदर्शन?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है। गाबा टेस्ट में स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। चौथे टेस्ट में वह एक बार फिर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। ऐसे में मौजूदा ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों का मेलबर्न में प्रदर्शन जान लेते हैं।
स्टीव स्मिथ
स्मिथ ने इस मैदान पर पहला मुकाबला साल 2010 में खेला था। वह यहां 11 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इसकी 18 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए 1,093 रन बनाए हैं। उनकी औसत 78.07 की रही है। स्मिथ के बल्ले से इस मैदान पर 4 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 192 रन रहा है। इस सीरीज में स्मिथ ने 3 मैच की 5 पारियों में 24.80 की औसत से 124 रन बनाए हैं।
उस्मान ख्वाजा
कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने मेलबर्न के मैदान पर पहला मुकाबला साल 2015 में खेला था। उन्होंने अब तक यहां 6 मुकाबले खेले हैं। इसकी 10 पारियों में 42.20 की औसत से 422 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 144 रन रहा है। इस सीरीज में उस्मान कुछ खास नहीं कर पाए हैं। अभी तक उनके बल्ले से शतक या अर्धशतक कुछ भी नहीं निकला है।
ट्रेविस हेड
धमाकेदार फॉर्म में चल रहे ट्रेविस हेड ने साल 2018 में मेलबर्न के मैदान पर पहला मुकाबला खेला था। उन्होंने यहां 6 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 10 पारियों में 34.60 की औसत से 346 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 114 रन रहा है। इस सीरीज में हेड सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 3 मैच में 81.80 की औसत से 409 रन बनाए हैं।
मार्नस लाबुशेन
मार्नस लाबुशेन इस समय अच्छे फॉर्म में नहीं चल रहे, मेलबर्न के मैदान पर भी उनके आंकड़े कुछ खास नहीं रहे हैं। उन्होंने यहां 2019 में पहला मुकाबला खेला था। 5 मैच की 8 पारियों में इस खिलाड़ी ने 30 की औसत से 240 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 63 रन रहा है। इस सीरीज में उन्होंने 3 मैच में 16.40 की औसत से 82 रन बनाए हैं।