बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट के लिए घोषित की टीम, हेजलवुड की वापसी
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 सीरीज का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग इलेवन (अंतिम एकादश) का ऐलान कर दिया है। इसमें चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर रहे तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी हो गई है। इससे टीम को मजबूती मिलेगी। बता दें कि 5 टेस्ट मैचों की यह सीरीज 1-1 बराबरी पर है।
तीसरे टेस्ट के लिए कैसी है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन?
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में केवल एक बदलाव किया है। इसमें दूसरे टेस्ट में टीम में शामिल किए गए तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की जगह हेजलवुड को फिर से टीम का हिस्सा बनाया है। तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।
सीरीज में बढ़त बनाना चाहेंगी दोनों टीमें
इस समय यह प्रतिष्ठित सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने 295 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। हालांकि, भारतीय टीम एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में अपनी निरंतरता को बरकरार नहीं रख पाई और उसे 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। इससे कंगारू टीम ने सीरीज में बराबरी हासिल कर ली। अब तीसरे टेस्ट में दोनों टीमें बढ़त बनाना चाहेंगी।