सिडनी टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया की पारी 181 रन पर सिमटी, भारत को मिली अहम बढ़त
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी मुकाबले में कंगारू टीम की पहली पारी सिर्फ 181 रनों पर समाप्त हो गई।
इसी के साथ पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 4 रन की अहम बढ़त मिली है। ब्यू वेबस्टर (57*) को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए।
लेखा-जोखा
ऑस्ट्रेलिया की पारी का लेखा-जोखा
भारतीय टीम के 185 रन के जवाब में उतरी कंगारू टीम को शुरुआती झटके लगे। 96 रन तक टीम के 5 बल्लेबाज पवेलियन में थे।
पहला टेस्ट मैच खेले रहे वेबस्टर ने अकेले मोर्चा संभाले रखा। उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 33 रन की पारी खेली।
जसप्रीत बुमराह और नितीश रेड्डी के खाते में 2-2 विकेट आए। बुमराह चोटिल होने के कारण लंच के बाद मैदान पर नहीं आए। उनकी जगह विराट कोहली ने कप्तानी की।
रिकॉर्ड
बुमराह ने रचा इतिहास
बुमराह के सीरीज में 32* विकेट हो गए हैं। वह विदेशी सरजमीं पर भारत के लिए किसी 1 टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
उन्होंने 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। उनसे पहले बिशन सिंह बेदी ने 1977-78 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 23.87 की औसत से 31 विकेट झटके थे।
तीसरे स्थान पर भागवत चंद्रशेखर हैं। उन्होंने उसी सीरीज में 5 टेस्ट में 25.14 की औसत से 28 विकेट अपने नाम किए थे।
बराबरी
बुमराह ने इस बड़े रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की किसी 1 सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।
उन्होंने हरभजन सिंह की बराबरी की है। हरभजन ने साल 2000-01 की सीरीज में 3 टेस्ट खेलते हुए 17.03 की औसत से 32 विकेट लिए थे। उन्होंने 17.03 की औसत से गेंदबाजी की थी और 4 बार 5 विकेट हॉल लिए थे।
रविचंद्रन अश्विन 29 विकेट के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
पारी
डेब्यू टेस्ट में जड़ दिया वेबस्टर ने अर्धशतक
वेबस्टर ने 105 गेंदों का सामना किया और 5 चौकों की मदद से 57 रन बनाने में सफल रहे। उनकी स्ट्राइक रेट 54.29 की रही।
इस खिलाड़ी ने अपने डेब्यू मुकाबले में ही अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने 31 साल और 33 साल की उम्र में अर्धशतक लगाया।
वह नंबर-6 या फिर उससे निचे बल्लेबाजी करते हुए डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक जड़ने वाले चौथे सबसे उम्रदराज बल्लेबाज भी बन गए हैं।
रन
स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया में पूरे किए 5,000 रन
स्मिथ ने 33 रन की पारी के दौरान बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने घरेलू सरजमीं पर 5,000 रन पूरे कर लिए हैं।
मैच के दूसरे दिन जैसे ही उनके बल्ले से 22 रन निकला, उनके 5,000 रन पूरे हुए। स्मिथ कंगारू टीम के सिर्फ 5वें बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 5,000 रन पूरे किए हैं।
उन्होंने 58 टेस्ट में 60.37 की औसत से ये रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 18 शतक और 19 अर्धशतक निकले हैं।