बॉक्सिंग-डे टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 333 रन से आगे, चौथे दिन ये बने रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच मेलबर्न में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है। चौथा दिन खत्म होने तक कंगारू टीम ने 9 विकेट खोकर 228 रन बना लिए हैं। दूसरी पारी के आधार पर वह 333 रन आगे हैं। नाथन लियोन (41*) और स्कॉट बोलैंड (10*) नाबाद हैं। दोनों ने आखिरी विकेट के लिए 110 गेंदों में 55* रन जोड़ दिए हैं। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए हैं।
चौथे दिन के खेल का लेखा-जोखा
ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में शुरुआती झटके लगे। एक समय 91 रन तक टीम के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। यहां से मार्नस लाबुशेन (70) ने कप्तान पैट कमिंस (41) के साथ मिलकर पारी संभाली। दोनों के बीच 116 गेंदों में 57 रन की साझेदारी हुई। लाबुशेन को छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाया। मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट अपने नाम किए। आखिरी विकेट को लेने में भारतीय गेंदबाजों के पसीने छूट गए।
ऐसी रही लाबुशेन की पारी
लाबुशेन नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए थे। उन्होंने 139 गेंदों का सामना किया और 70 रन बनाए। उनके बल्ले से 3 चौके निकले। यह उनके टेस्ट करियर का यह 23वां अर्धशतक रहा। भारत के खिलाफ इस खिलाड़ी ने छठा अर्धशतक लगाया है। पहली पारी में भी लाबुशेन ने अच्छी पारी खेली थी और 145 गेंदों का सामना करते हुए 72 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 7 चौके निकले थे।
जसप्रीत बुमराह सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने
पूर्व दिग्गज कपिल देव सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज थे। उन्होंने साल 1983 में अपने 50वें टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 200 विकेट लिए थे। बुमराह ने कपिल देव का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह अब सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 44वें टेस्ट में यह कारनामा किया है। पाकिस्तान के यासिर शाह के नाम (33 टेस्ट) सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड है।
ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने बुमराह
बुमराह ने ऐसा कारनामा किया है जो आज तक कोई भी गेंदबाज नहीं कर पाया था। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसे गेंदबाज बने, जिन्होंने 20 से कम की औसत से 200 विकेट अपने नाम किए हैं। बुमराह ने ट्रेविस हेड को आउट कर 200 विकेट पूरे किए थे। वह 1 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने हैं। पर्थ में बुमराह ने कप्तान के तौर पर पहला 5 विकेट हॉल लिया था।
ऐसी रही थी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन का स्कोर बनाया था। टीम के लिए सैम कोंस्टास ने 60 रन की पारी खेली थी। उस्मान ख्वाजा के बल्ले से 57 रन निकले थे। लाबुशेन ने 72 रन बनाए थे। स्टीव स्मिथ ने कमाल की बल्लेबाजी की थी और उन्होंने 140 रन की पारी खेली थी। कमिंस के बल्ले से 49 रन निकले थे। भारत के लिए बुमराह ने 4 विकेट और रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए थे।