
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: 22 नवंबर से शुरू होगी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज, जानिए शेड्यूल
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में होने वाले टेस्ट से होनी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने मंगलवार (26 मार्च) को ये जानकारी दी है।
पर्थ के अलावा एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी अन्य टेस्ट की मेजबानी करेंगे।
दिलचस्प रूप से इस सीरीज में एक पिंक बॉल टेस्ट भी खेला जाना है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
शेड्यूल
ऐसा है टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा नवंबर 2024 से शुरू होगा और जनवरी 2025 की शुरुआत में खत्म होगा। ये सीरीज 5 मैचों की खेली जाएगी। बता दें कि दोनों देशों के बीच पिछली सीरीज 4 मैचों की खेली गई थी।
पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर, पर्थ स्टेडियम।
दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, एडिलेड ओवल (डे/नाइट)।
तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, द गाबा, ब्रिस्बेन।
चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG)।
5वां टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG)।
इतिहास
पहले भी 5 मैचों की सीरीज में आमने-सामने हुए हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया
सबसे पहले साल 1947-48 में हुई सीरीज को मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीता था।
भारत ने 1959-60 में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी की, जिसमें मेहमान टीम 2-1 से जीत गई।
साल 1969-70 में मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से सीरीज जीती थी। वहीं 1977-78 में ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर पर 3-2 से सीरीज पर कब्जा जमाया था।
आखिरी बार दोनों देशों के बीच 5 मैचों की सीरीज 1991-92 में खेली गई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीता था।
हेड-टू-हेड
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
टेस्ट क्रिकेट में अब तक दोनों टीमें 107 मैचों में आपस में भिड़ी हैं, जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 45 जीते हैं, जबकि भारत ने 32 टेस्ट जीते हैं।
इनके अलावा 29 मैच ड्रॉ रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि दोनों टीमों के बीच एक टेस्ट टाई भी रहा है।
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुल 52 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 30 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि 9 में भारत ने जीत दर्ज की है।
लेखा-जोखा
भारत ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जीती थी टेस्ट सीरीज
कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 को 2-1 से अपने नाम किया था।
यह सिर्फ दूसरा ऐसा मौका था जब भारत ने ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी। पहले एडिलेड टेस्ट में भारत को 8 विकेट से शिकस्त मिली थी।
वहीं मेहमान टीम ने मेलबर्न और गाबा टेस्ट में जीत दर्ज की थी। इसके अलावा सिडनी में खेला गया टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।