
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान
क्या है खबर?
भारत की ओर से बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दोनों देशों के बीच का तनाव चरम पर पहुंच गया है।
इस बीच राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
इसके बाद पुलिस ने सभी कर्मचारियों और खिलाड़ियों को बाहर निकालकर स्टेडियम खाली करवा लिया। अब बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड की टीमें में बम ढूंढने में जुटी है।
मैच
स्टेडियम में 16 मई को होना है IPL मैच
SMS स्टेडियम में 16 मई को पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मैच होने वाला है। उससे पहले बम से उड़ाने की धमकी मिलना बड़ी चिंता की बात है।
बता दें कि SMS स्टेडियम RR का दूसरा घर है और टीम के खिलाड़ी यहीं पर अभ्यास करते हैं। वर्तमान में स्टेडियम के चप्पे-चप्पे को की जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक कुछ भी संदिग्ध सामान नजर नहीं आया है।
पूछताछ
स्टेडियम के बाहर पूछताछ कर रही पुलिस
बम निरोधक दस्ता और ATS की टीम जहां स्टेडियम को अंदर जांच कर रही हैं, वहीं स्थानीय पुलिस स्टेडियम के बाहर कर्मचारियों और आसपास के दुकानदारों से पूछताछ कर रही है।
इसी तरह CCTV की फुटेज भी खंगाली जा रही है। हालांकि, अभी तक कुछ नहीं मिला है।
बता दें कि इससे पहले भी ईमेल के जरिए राजस्थान में जगह-जगह बम की धमकियां मिलती रही है, लेकिन हर बार जांच में ये झूठी पाई गई है।
धमकी
कल नरेंद्र मोदी स्टेडियम को मिली थी बम से उड़ाने की धमकी
इससे पहले बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
पाकिस्तान से गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) को भेजे गए ईमेल में यह धमकी दी गई थी।
उसके बाद अहमदाबाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और बम निरोधक दस्ते की टीम ने स्टेडियम के चप्पे-चप्पे की जांच की, लेकिन उसमें कुछ भी नहीं मिला। इसके बाद पुलिस और अधिकारियों ने राहत की सांस ली।