Page Loader
बॉलीवुड स्टार और दिग्गज खिलाड़ियों ने की वनडे विश्व कप 2023 अभियान की शुरुआत, देखिए वीडियो
5 अक्टूबर से होगी वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत (तस्वीर: ट्विटर/@JayShah)

बॉलीवुड स्टार और दिग्गज खिलाड़ियों ने की वनडे विश्व कप 2023 अभियान की शुरुआत, देखिए वीडियो

Jul 20, 2023
04:24 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वनडे विश्व कप 2023 से पहले एक अभियान की शुरुआत की। 'इट टेक्स वन डे' अभियान गुरुवार को मुंबई में लॉन्च किया गया। इस अभियान का लक्ष्य दुनिया भर के प्रशंसकों को 'नवरसा' से जोड़ना है। नवरसा उन 9 भावनाओं को कहते हैं, जो मैच के दौरान क्रिकेट फैंस सबसे ज्यादा अनुभव करते हैं। इन भावनाओं में पीड़ा, बहादुरी, महिमा, खुशी, जुनून, शक्ति, गर्व, सम्मान और आश्चर्य शामिल हैं।

ट्विटर पोस्ट

ICC ने शेयर किया वीडियो

बयान

वीडियो में शाहरुख खान भी आए नजर

ICC द्वारा शेयर वीडियो में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के साथ-साथ क्रिकेटर जेपी डुमिनी, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक, इयोन मोर्गन, मुथैया मुरलीधरन, जोंटी रोड्स और जेमिमा रोड्रिग्स शामिल हैं। ICC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा, "यह अभियान वनडे क्रिकेट का सच्चा उत्सव है। यह प्रत्याशा की भावना पैदा करता है कि हम विश्व से क्या उम्मीद कर सकते हैं। हमने दूर-दूर तक अपील करने के लिए क्रिकेट और सिनेमा को शामिल किया है।"

जय शाह

BCCI सचिव जय शाह ने कही ये बात

BCCI सचिव जय शाह ने कहा, "रोमांचक क्षण, गहन लड़ाई और अप्रत्याशित परिणाम देने की अपनी क्षमता के कारण वनडे प्रारूप अद्वितीय महत्व रखता है। हमें विश्व कप अभियान के शुभारंभ और दुनिया भर में इस आयोजन के लिए वास्तविक उत्साह पैदा करने पर गर्व है।" उन्होंने कहा, "हम एक विश्व स्तरीय कार्यक्रम बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं जो नई पीढ़ी के नायकों के जन्म का गवाह बनेगा, प्रशंसकों को अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करेगा।"