अगली खबर

भारत की हार पर बोले शास्त्री, कहा- आत्मविश्वास की अति से होता है ऐसा नुकसान
लेखन
नीरज पाण्डेय
Mar 03, 2023
06:33 pm
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेडकोच रवि शास्त्री ने इंदौर में भारत को मिली हार पर प्रतिक्रिया दी है। उनका मानना है कि भारत अति आत्मविश्वास में था और इसी का उन्हें नुकसान हुआ है।
शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "यह थोड़ी शालीनता, थोड़े अति आत्मविश्वास का परिणाम है। जहाँ आप चीजों को हल्के में लेते हैं, आप गार्ड छोड़ देते हैं और यह खेल आपको नीचे लाता है।"
लेखा-जोखा
इस तरह इंदौर में भारत को मिली हार
स्पिनर्स की मददगार पिच बनाकर भारतीय टीम खुद ही अपने जाल में फंस गई। इंदौर में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 109 के स्कोर पर ही ढेर हो गई और फिर ऑस्ट्रेलिया को 88 रनों की बढ़त लेने से नहीं रोक सके।
दूसरी पारी में 197 पर सिमटने के बाद उन्होंने 9 विकेट के अंतर से मैच गंवाया। ऑस्ट्रेलिया ने 20 में से 18 विकेट स्पिनर्स की बदौलत चटकाए।