चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में रनों के लिहाज से मिली सबसे बड़ी जीत पर एक नजर
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है। अब तक 8 बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। पहली बार साल 1998 में यह टूर्नामेंट खेला गया था, जिसे दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने जीता था।
आखिरी बार 2017 में इसका आयोजन किया गया था, जिसे पाकिस्तान ने अपने नाम किया था।
ऐसे में आइए इस टूर्नामेंट में रनों के लिहाज से दर्ज की गई सबसे बड़ी जीत पर एक नजर डाल लेते हैं।
जीत
इन टीमों ने 200 से ज्यादा रन से दर्ज की थी जीत
2004 के चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का सामना USA से हुआ था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 374/4 का स्कोर बनाया था। जवाब में USA 137 रन पर ऑलआउट हो गई थी। कीवी टीम को 210 रन से जीत मिली थी।
श्रीलंका ने 2002 के चैंपियंस ट्रॉफी में नीदरलैंड को 206 रन से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 292/6 का स्कोर बनाया था।
जवाब में नीदरलैंड 86 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
टीम
जीत के मामले में ये टीमें तीसरे और चौथे स्थान पर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 180 रन से जीत दर्ज की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 338/4 का स्कोर बनाया था। जवाब में भारतीय टीम 158 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने साल 2022 की चैंपियंस ट्रॉफी में केन्या क्रिकेट टीम को 176 रन से हराया था। दक्षिण अफ्रीका के 316 रन के जवाब में केन्या की टीम 140 रन पर ऑलआउट हो गई थी।