फुटबॉल जनवरी ट्रांसफर विंडो: अब तक हुए बड़े ट्रांसफर्स पर एक नजर
क्या है खबर?
2020 जनवरी ट्रांसफर विंडो बंद होने की कगार पर है। 31 जनवरी को विंडो बंद हो जाएगा और इससे पहले यूरोप के टॉप क्लब्स अपनी टीमों को मजबूत करने पर लगे हैं।
अब तक हमें कई बड़े ट्रांसफर देखने को मिले हैं जिसमें बड़े खिलाड़ियों ने अपना क्लब बदला है।
एक नजर डालते हैं जनवरी ट्रांसफर विंडो के अब तक के कुछ बड़े ट्रांसफर पर।
#1
एक बार फिर इटली लौटे ज़्लाटन
2018 और 2019 में ला-गैलेक्सी के लिए खेलने वाले ज़्लाटन इब्रामिहोविच को 27 दिसंबर, 2019 को ही एसी मिलान ने साइन किया था।
ज़्लाटन ने 2010 से लेकर 2012 तक एसी मिलान के लिए 85 मुकाबले खेले थे और एक बार फिर उन्होंने इटली में वापसी की है।
6 जनवरी, 2020 को ज़्लाटन ने मिलान के लिए डेब्यू किया और अब तक पांच मैचों में दो गोल दाग चुके हैं।
#2
हालैंड ने की बोरुशिया के लिए दमदार शुरुआत
नॉर्वे के 19 वर्षीय स्ट्राइकर एर्लिंग हालैंड ने आरबी साल्जबर्ग के लिए 27 मैचों में 29 गोल दागकर सबको प्रभावित किया था।
उन्हें साइन करने के लिए बुंदशलिगा के दो टॉप क्लब बायर्न म्यूनिख और बोरुशिया डॉर्टमंड आमने-सामने थे।
29 दिसंबर, 2019 को बोरुशिया ने उन्हें रिपोर्ट के अनुसार 20 मिलियन यूरो में साइन किया। क्लब के लिए दो मुकाबलों में ही उन्होंने पांच गोल दाग दिए हैं।
#3
यूनाइटेड छोड़ इंटर मिलान पहुंचे यंग
2011 से लगातार मैनचेस्टर यूनाइटेड का हिस्सा रहने वाले इंग्लिश खिलाड़ी एश्ले यंग ने इंटर मिलान ज्वाइन कर लिया है।
उन्होंने यूनाइटेड के लिए 261 मुकाबले खेले और पिछले कुछ समय से वह क्लब के कप्तान भी थे।
34 वर्षीय यंग को इंटर ने रिपोर्ट्स के मुताबिक डेढ़ मिलियन यूरो की कीमत में खरीदा है। वह अब तक क्लब के लिए एक ही मैच खेल सके हैं।
#4
प्रीमियर लीग छोड़कर सेरी-ए पहुंचे एरिक्सन
डेनमार्क के 27 वर्षीय अटैकिंग मिडफील्डर क्रिस्चियन एरिक्सन को इंटर मिलान ने बीते मंगलवार को साइन किया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें 20 मिलियन यूरो की फीस में साइन किया गया है और उन्हें साढ़े चार साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है।
2013 से प्रीमियर लीग क्लब टॉटेन्हम का हिस्सा रहने वाले एरिक्सन का टॉटेन्हम के साथ कॉन्ट्रैक्ट छह महीने का बचा था, लेकिन इस सीजन उनका प्रदर्शन काफी फीका रहा।
#5&6
इन दो खिलाड़ियों ने भी बदले क्लब
जर्मनी के मिडफील्डर यूलियन वीग्ल ने बोरुशिया डॉर्टमंड छोड़ने का फैसला लिया।
31 दिसंबर, 2019 को बेनेफिका ने उन्हें 20 मिलियन यूरो की फीस पर साइन किया और 30 जून, 2024 तक का कॉन्ट्रैक्ट दिया।
क्रोएशिया के स्ट्राइकर मारियो मंजुकिच ने 2019-20 सीजन में युवेंटस के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेल पाने के बाद 24 दिसंबर, 2019 को अल-दुहेल के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया।
29 दिसंबर को ट्रांसफर ऑफिशियली घोषित किया गया।