मुंबई इंडियंस और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, अल्लाह गजनफर दोनों टूर्नामेंट से बाहर
क्या है खबर?
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस (MI) को बड़ा झटका लगा है। युवा स्पिन गेंदबाज अल्लाह गजनफर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने इसकी जानकारी दी है। अब गजनफर 4 महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे।
इस युवा सनसनी को 4.80 करोड़ रुपये में MI ने नीलामी के दौरान खरीदा था। यह खिलाड़ी सफेद गेंद की क्रिकेट में कमाल के फॉर्म में था।
कौन
कौन हैं गजनफर?
गजनफर एक फिंगर-स्पिनर हैं और अपनी कैरम बॉल से बल्लेबाजों को चकमा देने की क्षमता रखते है। उन्होंने अब तक 11 वनडे मैच खेले हैं और इसकी 11 पारियों में 13.57 की उम्दा औसत के साथ 21 विकेट लिए हैं।
उनकी इकॉनमी रेट 4.05 की रही है। उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/26 का रहा है।
टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 19 मैच में 13.50 की औसत से 30 विकेट लिए हैं।
टीम
गजनफर की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका
गजनफर की जगह रिजर्व खिलाड़ियों का हिस्सा रहे नांग्याल खारोटे को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मुख्य टीम में शामिल किया गया है।
इस खिलाड़ी ने अब तक 7 वनडे मुकाबले खेले हैं औ 16.54 की औसत से 11 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उनकी इकॉनमी रेट 16.54 की रही है। इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/26 का रहा है।
खारोटी जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी में भी अपना योगदान दे सकते हैं।
टीम
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐसी है अफगानिस्तान की टीम
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान की टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नाईब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांग्याल खारोटे, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान।
रिजर्व खिलाड़ी: दरविश रसूली, बिलाल सामी।
यह पहला मौका है जब अफगानिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएगी। वनडे विश्व कप 2023 में इस टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा था।
मुकाबले
कब और कहां खेलेगी अफगानिस्तान मुकाबला?
अफगानिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने अभियान शुरू करेगी। यह मुकाबला 21 फरवरी को होगा।
इसके बाद टीम की भिड़ंत इंग्लैंड क्रिकेट टीम से 26 फरवरी को होगी। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अफगानिस्तान अपना आखिरी ग्रुप मैच 28 फरवरी को खेलेगा।
अफगानिस्तान टीम का पहला मैच कराची में होगा तो दूसरा और तीसरा मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।