
टेस्ट नहीं खेलने वाली रिपोर्ट का भुवनेश्वर ने किया खंडन, बोले- तीनों फॉर्मेट खेलना चाहता हूं
क्या है खबर?
बीते शुक्रवार को टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं। यह भी दावा किया गया था कि टेस्ट नहीं खेलने की इच्छा के कारण ही उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुना गया है।
हालांकि, भुवनेश्वर ने इस रिपोर्ट का खंडन किया है और सूत्रों को हवाले से अपनी मनमर्जी की खबरें नहीं छापने की सलाह दी है।
बयान
सूत्रों के आधार पर मनमर्जी की खबरें मत लिखें- भुवनेश्वर
शनिवार की शाम को भुवनेश्वर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि मेरे बारे में आर्टिकल छापे जा रहे हैं कि मैं टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहता।
उन्होंने आगे लिखा, "मैं साफ करना चाहता हूं कि मैंने खुद को तीनो फॉर्मेट खेलने के लिए तैयार किया और टीम सिलेक्शन का इससे कोई लेना-देना नहीं है। मेरी सलाह है कि सूत्रों के आधार पर अपनी मनमर्जी की खबरें मत लिखें।"
रिपोर्ट
TOI ने छापी थी भुवनेश्वर के टेस्ट नहीं खेलने की इच्छा वाली खबर
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने बताया कि भुवनेश्वर अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं।
सूत्र ने आगे कहा, "जिन लोगों ने उन्हें करीब से देखा है, उनका मानना है कि पिछले कुछ सीजन से उनके गेंदबाजी अभ्यास में बड़ा बदलाव है। चयनकर्ताओं को भुवी को 10 ओवर गेंदबाजी की भूख नहीं नजर आती है, टेस्ट क्रिकेट को तो भूल ही जाइए। लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में वो कम गेंदबाजी करके खुश हैं।"
टेस्ट करियर
पिछले तीन सालों से टेस्ट नहीं खेल सके हैं भुवनेश्वर
साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट पर्दापण करने वाले भुवनेश्वर ने अपना आखिरी टेस्ट 24-27 जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में खेला था। उसके बाद से उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेला है।
31 वर्षीय भुवनेश्वर ने अब तक 21 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 26.1 की औसत से 63 विकेट लिए हैं। इस बीच 86 रन देकर छह विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
चोट
लगातार चोटों से जूझते रहे हैं भुवनेश्वर
UAE में खेले गए IPL 2020 में जांघ की चोट के चलते भुवनेश्वर लीग से बाहर हो गए थे। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी नहीं जा सके थे।
फिर उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी और विजय हजारे में अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित करके इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज में दोबारा से वापसी की। हालांकि, भुवनेश्वर चोट के कारण IPL 2021 के भी कुछ मुकाबले नहीं खेल सके थे।