टी-20 क्रिकेट में डेथ ओवर्स में कैसी रही है भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी?
क्या है खबर?
बीती रात भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। भारत के लिए यह हार इसलिए भी और बुरी रही क्योंकि उन्होंने 200 से अधिक रनों का स्कोर खड़ा करने के बाद हार का मुंह देखा है।
सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की डेथ ओवर्स में गेंदबाजी को लेकर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
आइए जानते हैं टी-20 क्रिकेट में डेथ ओवर्स में कैसी रही है भुवनेश्वर की गेंदबाजी।
करियर
ऐसा रहा है भुवनेश्वर का टी-20 करियर
भुवनेश्वर ने 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 6.95 की इकॉनमी के साथ 84 विकेट लिए हैं। इसमें चार रन देकर पांच विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
उन्होंने कुल मिलाकर 240 टी-20 मैचों में 7.15 की इकॉनमी के साथ 250 विकेट लिए हैं। भुवी ने टी-20 क्रिकेट में तीन बार मैच में पांच विकेट भी लिए हैं। उन्होंने पांच बार मैच में चार विकेट भी हासिल किए हैं।
डेथ ओवर्स
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेथ ओवर्स में ऐसा रहा है भुवनेश्वर का प्रदर्शन
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भुवनेश्वर कुमार ने 55 पारियों में अंतिम ओवर्स में गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 21.38 की औसत के साथ 31 विकेट हासिल किए हैं।
भुवनेश्वर की इकॉनमी इस दौरान 9.49 की रही है। उन्होंने डेथ ओवर्स में 419 गेंदें डाली हैं जिसमें 50 अतिरिक्त रन गए हैं। उन्हें इस दौरान 52 चौके और 28 छक्के लगे हैं। भुवनेश्वर ने डेथ ओवर्स में 133 डॉट गेंदें डाली हैं।
करियर
टी-20 करियर में डेथ ओवर्स में खराब रही है भुवनेश्वर की गेंदबाजी
पूरे टी-20 करियर की बात करें तो भुवनेश्वर ने 173 पारियों में डेथ ओवर्स में गेंदबाजी की है। उन्होंने कुल 1,418 गेंदें फेंकी हैं और 20.33 की औसत के साथ 108 विकेट ले चुके हैं। डेथ ओवर्स में उन्होंने 445 डॉट गेंदें फेंकी हैं।
9.29 की इकॉनमी रखने वाले भुवनेश्वर ने इस दौरान 87 छक्के और 182 चौके खाए हैं। भुवी ने 144 रन अतिरिक्त के रूप में खर्च किए हैं।
पावरप्ले
पावरप्ले में शानदार रहा है भुवनेश्वर का प्रदर्शन
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पावरप्ले में भुवनेश्वर का प्रदर्शन गजब का रहा है। उन्होंने 75 पारियों में 21.46 की औसत के साथ 43 विकेट हासिल किए हैं। कुल 972 गेंदें फेंक चुके भुवी ने 5.69 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं।
पूरे टी-20 करियर की बात करें तो वह पावरप्ले में 218 पारियों में 5.85 की इकॉनमी के साथ 97 विकेट ले चुके हैं। भुवी ने इसमें 1,567 डॉट गेंदें फेंकी हैं।
बयान
डेथ ओवर्स में भुवनेश्वर की गेंदबाजी भारत के लिए चिंता का विषय- गावस्कर
दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि भुवनेश्वर की डेथ ओवर्स गेंदबाजी टी-20 विश्व कप से पहले भारत के लिए चिंता का कारण है।
उन्होंने कहा, "भुवनेश्वर कुमार जैसा खिलाड़ी हर बार रन दे रहा है। अनुभव के साथ भुवी जिस तरह गेंदबाजी कर रहे हैं यह भारत के लिए चिंता का कारण है। पिछले कुछ सालों से भारत स्कोर का बचाव करने में संघर्ष कर रहा है।"