Page Loader
भुवनेश्वर कुमार की टी-20 अंतरराष्ट्रीय के पावरप्ले में है सबसे कम इकॉनमी, जानिए आंकड़े
भुवनेश्वर कुमार 5.65 की इकॉनमी से रन खर्च करते हैं (तस्वीर: ट्विटर/@BhuviOfficial)

भुवनेश्वर कुमार की टी-20 अंतरराष्ट्रीय के पावरप्ले में है सबसे कम इकॉनमी, जानिए आंकड़े

Aug 16, 2023
05:04 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों आयरलैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। साथ ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया है। बुमराह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पावरप्ले में दूसरे सबसे कम इकॉनमी (6.18) से रन खर्च करने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। इस सूची में शीर्ष पर भुवनेश्वर कुमार हैं, जिन्होंने 5.65 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं।

प्रदर्शन

भुवनेश्वर ने टी-20 में लिए हैं 90 विकेट

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पावरप्ले में सबसे कम इकॉनमी से रन खर्च करने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर आशीष नेहरा (6.69), चौथे पर वाशिंगटन सुंदर (6.70), 5वें पर दीपक चाहर (7.17), छठे पर रविचंद्रन अश्विन (7.50), 7वें पर अक्षर पटेल (7.68), 8वें पर अर्शदीप सिंह (7.71) और 9वें पर युजवेंद्र चहल (8.48) हैं। भुनवेश्वर ने 87 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 86 पारियों में 23.10 की औसत और 6.96 की इकॉनमी से 90 विकेट लिए हैं।

आंकड़े

टी-20 में कैसा रहा है बुमराह का प्रदर्शन?

बुमराह ने 60 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 59 पारियों में 20.22 की औसत और 6.62 की इकॉनमी से 70 विकेट चटकाए हैं। नेहरा ने 27 टी-20 में 34 विकेट झटके हैं। उनकी औसत 22.29 की और इकॉनमी 7.73 की रही। सुंदर ने 35 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 33 पारियों में 28.03 की औसत और 7.22 की इकॉनमी से 29 विकेट चटकाए हैं। चाहर ने 24 टी-20 में 29 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी औसत 24.24 और इकॉनमी 8.17 की रही है।