ICC वनडे रैंकिंग: सितंबर 2017 के बाद से बेस्ट रैंकिंग में पहुंचे भुवनेश्वर कुमार
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को फायदा पंहुचा है।
इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में उम्दा गेंदबाजी करने वाले भुवनेश्वर अब 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं। यह सितंबर 2017 के बाद से उनकी बेस्ट रैंकिंग है।
वहीं न्यूजीलैंड के मैट हेनरी तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने ताजा रैंकिंग में पांच स्थानों की छलांग लगाई है।
एक नजर डालते हैं रैंकिंग पर।
गेंदबाजी रैंकिंग
भुवनेश्वर को हुआ नौ स्थानों का फायदा
लम्बे समय के बाद वनडे क्रिकेट में वापसी करने वाले भुवनेश्वर ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी फिटनेस साबित की थी।उन्होंने तीन मैचों में 22.50 की औसत से छह विकेट लिए थे। पूरी वनडे सीरीज में भुवनेश्वर ने 4.66 के इकॉनमी रेट से रन दिए थे।
उन्हें वनडे रैंकिंग में नौ स्थानों का फायदा पंहुचा है। वहीं टॉप-10 गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह के रुप में इकलौता भारतीय गेंदबाज हैं। बुमराह 690 रेटिंग अंको के साथ चौथे पायदान पर हैं।
जानकारी
ये हैं टॉप-10 गेंदबाज
ट्रेंट बोल्ट (737), मुजीब उर रहमान (708), मैट हेनरी (691), जसप्रीत बुमराह (690), मेहदी हसन मिराज (668), क्रिस वोक्स (665), कगीसो रबाडा (665), जोश हेजलवुड (660), मोहम्मद आमिर (647) और पैट कमिंस (646)।
बल्लेबाजी रैंकिंग
कोहली और रोहित है टॉप-10 में शामिल
भारतीय कप्तान विराट कोहली 857 रेटिंक अंको के साथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई वनडे सीरीज में 43 की औसत से 129 रन बनाए थे।
वहीं उपकप्तान रोहित शर्मा 825 रेटिंग अंको के साथ तीसरे पायदान पर बने हुए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 30 की औसत से 90 रन बनाए थे।
रोहित और कोहली के अलावा टॉप-10 में कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज नहीं है।
जानकारी
ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज
विराट कोहली (857), बाबर आजम (837), रोहित शर्मा (825), रॉस टेलर (801), आरोन फिंच (791), फॉफ डु प्लेसी(790), जॉनी बेयरस्टो (785), डेविड वॉर्नर (773), शाई होप (773) और क्विंटन डिकॉक (755)।
वनडे रैंकिंग
इन भारतीय खिलाड़ियों को भी पंहुचा फायदा
केएल राहुल को चार स्थानों का फायदा पंहुचा है और वह 27वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
वहीं हार्दिक पांड्या बल्लेबाजों की रैंकिंग में 42वें पायदान पर पहुंच गए हैं। यह उनकी अब तक की बेस्ट रैंकिंग है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टॉप-100 में पहली बार जगह बनाई है।
वहीं गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने 13 स्थानों की छलांग लगाई है। वह अब 80वें पायदान पर पहुंच गए हैं।