PBKS बनाम KKR: भानुका राजपक्षे ने लगाया IPL में अपना पहला अर्धशतक, जानिए आंकड़े
पंजाब किंग्स (PBKS) के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपना पहला अर्धशतक लगाया है। अपनी टीम के लिए सीजन के पहले मुकाबले में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 32 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। राजपक्षे ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए। 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए।
राजपक्षे ने खेली बेहतरीन पारी
तीसरे ओवर में ही बल्लेबाजी के लिए आने वाले राजपक्षे ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया। उन्होंने सुनील नरेन के एक ओवर में 2 चौके और 1 छक्का लगाते हुए अपने इरादे साफ कर दिए थे। राजपक्षे ने शिखर धवन के साथ 86 रनों की साझेदारी भी की थी। 10 मैचों में वह 25.60 की औसत के साथ वह 256 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 159 का रहा है।
बेहतरीन रहा है राजपक्षे का टी-20 करियर
राजपक्षे ने 37 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 24.21 की औसत से 678 रन बनाए हैं। वह इस फॉर्मेट में 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। कुल मिलाकर उन्होंने 153 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने 23.13 की औसत से 2,869 रन बनाए हैं। वह इस फॉर्मेट में 1 शतक और 11 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका करियर स्ट्राइक रेट 135.52 का रहा है।