
#EuropaLeague: चेल्सी बनी चैंपियन, जानें किन खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में किया बेहतरीन प्रदर्शन
क्या है खबर?
बीती रात UEFA यूरोपा लीग का फाइनल हुआ जिसमें चेल्सी ने आर्सनल को 4-1 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में चेल्सी के लिए ईडन हजार्ड ने दो गोल और एक असिस्ट किया।
पूरे टूर्नामेंट के दौरान कुछ खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन किया।
चेल्सी को चैंपियन बनाने के लिए उसके खिलाड़ियों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। जानें, यूरोपा लीग 2019 के बेस्ट प्लेयर्स।
ओलिविए ज़िरू
ज़िरू ने किया ऐतिहासिक प्रदर्शन
चेल्सी को चैंपियन बनाने में पूर्व आर्सनल प्लेयर ओलिविए ज़िरू का अहम योगदान था। ज़िरू ने टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 11 गोल दागे।
इसके अलावा वह 2004-05 में न्यूकासल के लिए एलन शिएरर द्वारा लगाए गए 11 गोल के बाद किसी इंग्लिश क्लब के लिए यूरोपियन टूर्नामेंट में 11 गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
ज़िरू ने 14 मैचों में 11 गोल करने के अलावा पांच असिस्ट भी किए।
विलियन
विलियन रहे टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेमेकर
चेल्सी के विंगर विलियन ने भी यूरोपा लीग में शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्लेमेकर का रोल निभाया।
विलियन नेे 15 मैचों में सात असिस्ट किए और टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा असिस्ट करने वाले खिलाड़ी रहे।
इसके अलावा विलियन ने तीन गोल भी दागे और अपनी टीम को समय पड़ने पर बढ़िया सहयोग प्रदान किया।
पीटर चेक
चेक रहे टूर्नामेंट के बेस्ट गोलकीपर
आर्सनल के लिए खेलने वाले पूर्व चेल्सी खिलाड़ी पीटर चेक इस टूर्नामेंट के बेस्ट गोलकीपर रहे। चेक ने 11 मैचों में छह क्लीनशीट हासिल की।
चेल्सी के गोलकीपर केपा अरिज़ाबलागा ने 13 मैचों में सात क्लीनशीट हासिल किया था। यदि गोल की बात करें तो केपा ने केवल सात गोल खाए थे।
चेक ने फाइनल में ही चार गोल कंसीड किए और पूरे टूर्नामेंट में 11 मैचों में 11 गोल कंसीड किए।
आंद्रेस क्रिस्चेंसन
क्रिस्चेंसन ने किए सबसे ज़्यादा सफल पास
चेल्सी के डिफेंडर आंद्रेस क्रिस्चेंसन ने पूरे टूर्नामेंट में 1061 पास किए जिसमें से 1004 पास सफल रहे और उनका पासिंग प्रतिशत 95 का रहा।
मैटियो कोवासिच जो चेल्सी के मिडफील्डर के रूप में खेलते हैं ने भी 761 में से 705 पास सफल किए और उनका पासिंग प्रतिशत 93 का रहा।
आर्सनल के मैटियो गुंडोजी ने 91 प्रतिशत सटीक पासिंग के साथ 621 में से 566 सफल पास किए।