IPL 2019: सभी टीमों का एक-एक सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाज़, जो फैला सकते हैं सनसनी
दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग IPL के 12वें सीज़न का आगाज़ 23, मार्च 2019 से होगा। IPL के इतिहास पर नज़र डाले तो पता चलेगा कि इस लीग का खिताब हासिल करने के लिए टीम में बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ों को होना ज़रूरी है। इससे पहले हमनें आपको IPL 2019 की सभी टीमों का एक-एक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ बताया था। आज हम आपको सभी टीमों का एक-एक सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाज़ बताने जा रहे हैं।
दिल्ली के ट्रेंट बोल्ट और चेन्नई के लुंगी नगीड़ी
दिल्ली के बाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ ने IPL के पिछले सीज़न में 18 विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया था। गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की क्षमता और वैरियेशन ट्रेंट बोल्ट को खास गेंदबाज़ बनाते हैं। चेन्नई के तेज़ गेंदबाज़ लुंगी नगीड़ी ने IPL के पिछले सीज़न में अपनी शानदार गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित किया था। नगीड़ी ने IPL 2018 के 7 मैचों में 6 के इकोनमी रेट से 11 विकेट लिए थे।
हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार और मुंबई के जसप्रीत बुमराह
भुवनेश्वर कुमार को IPL का सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ कहना गलत नहीं होगा। इस लीग में दो बार पर्पल कैप हासिल कर के वह इसका सबूत भी दे चुके हैं। मुंबई के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह किसी भी मायने में भुवनेश्वर से कम नहीं हैं। IPL के पिछले सीज़न में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बुमराह ने 17 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया था। अपनी सटीक यार्कर गेंदबाज़ी के दम पर बुमराह IPL के 12वें सीज़न में धमाल मचा सकते हैं
पंजाब के एंड्रयू टाई और राजस्थान के जोफ्रा आर्चर
तेज़ गेंदबाज़ एंड्रयू टाई को क्रिकेट के इस फॉर्मेट का स्पेशलिस्ट गेंदबाज़ माना जाता है। IPL के 11वें सीज़न में पर्पल कैप हासिल कर उन्होंने इसका सबूत भी दिया था। IPL 2018 में टाई ने 14 मैचों में 24 विकेट लिए थे। वेस्टइंडीज़ी मूल के राजस्थान के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर ने IPL के पिछले सीज़न में अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित किया था। IPL 2018 में आर्चर ने 10 मैचों में 15 विकेट लिए थे।
बैंगलोर के उमेश यादव और कोलकाता का शिवम मावी
तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव ने IPL के पिछले सीज़न में अपनी शानदार गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित किया था। उमेश ने IPL 2018 में 14 मैचों में 20 विकेट लिए थे। नई गेंद में तेज़ी और पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग कराने की कला उमेश को एक खास गेंदबाज़ बनाती है। कोलकाता के शिवम मावी ने IPL के पिछले सीज़न में अपनी लाइन और लेंथ से सभी को प्रभावित किया था। यार्कर गेंदबाज़ी मावी की ताकत है।