प्रो कबड्डी लीग 2018: पवन और रोहित की आंधी में उड़ा गुजरात, बेंगलुरु पहुंची फाइनल में
सोमवार की रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2018 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने गुजरात फॉर्च्यून जॉयंट्स को 41-29 के अंतर से हरा दिया। इस प्रकार बेंगलुरु लीग इतिहास में दूसरी बार फाइनल में पहुंच गया है तो वहीं गुजरात के पास अभी एक और मौका है। बेंगलुरु के लिए पवन सहरावत और रोहित कुमार इस मुकाबले के स्टार रहे तो वहीं गुजरात के लिए सचिन और प्रपंजन ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
पहला हाफ रहा बराबरी का
बेंगलुरु बुल्स और गुजरात फॉर्च्यून जॉयंट्स के बीच खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले का पहला हाफ बराबरी का था। रोहित कुमार और पवन सहरावत ने बेंगलुरु को मैच की शुरुआत में अंक दिलाए तो वहीं सचिन ने गुजरात के लिए पहली छह रेड में पांच अंक हासिल किए। प्रपंजन ने दो रेड में तीन अंक हासिल करके गुजरात को दो अंकों की बढ़त दिला दी। पहले हाफ की समाप्ति तक स्कोर 13-14 और गुजरात एक अंक से आगे था।
दूसरे हाफ में बेंगलुरु ने पलटा खेल
दूसरे हाफ की शुरुआत में दोनों टीमों ने अंक लेिए लेकिन फिर भी गुजरात ने बेंगलुरु को ऑल आउट किया। हालांकि थोड़ी ही देर में पवन ने दो सुपर रेड लगाते हुए गुजरात को ऑल आउट किया और अपनी टीम को तीन अंक की बढ़त दिला दी। अगले कुछ मिनट तक लगातार बेंगलुरु ने ही स्कोर किया और गुजरात एक बार फिर से ऑल आउट हो गया। इसके बाद बेंगलुरु का फाइनल में जाना तय हो गया।
पवन और रोहित ने जमाया रंग
लीग की शुरुआत के समय बेंगलुरु साधारण टीम लग रही थी लेकिन पवन सहरावत और कप्तान रोहित कुमार ने इस टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। पवन ने बीती रात सीजन का 12वां सुपर टेन लगाते हुए कुल 13 अंक हासिल किए और उनके नाम इस सीजन कुल 260 अंक हैं। दूसरी ओर कप्तान रोहित हाई-फाइव सहित सुपर टेन लगाने वाले सीजन के दूसरे खिलाड़ी बने। रोहित ने बीती रात छह रेड अंक के अलावा पांच टैकल अंक भी लिए।
गुजरात के डिफेंस ने किया निराश
इस मुकाबले को गुजरात के डिफेंस बनाम बेंगलुरु के रेडर्स के तौर पर देखा जा रहा था। लेकिन मुकाबले के दौरान बेंगलुरु के रेडर्स भारी पड़े और गुजरात का डिफेंस बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ। टीम के स्टार डिफेंडर प्रवेश भैंसवाल को पांच टैकल में मात्र एक अंक हासिल हो सका तो वहीं रुतुराज कोरावी को भी पूरे मैच में मात्र दो अंक मिला। टीम पूरे मैच में डिफेंस से केवल सात अंक ही ला सकी।
3 जनवरी को गुजरात खेलेगी दूसरा क्वालीफायर
3 जनवरी को गुजरात का मुकाबला क्वालीफायर-2 में यूपी योद्धा से होगा। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम 5 जनवरी को बेंगलुरु बुल्स के साथ प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन का फाइनल खेलेगी।