टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता को लेकर बेन स्टोक्स बोले- हर दिन को रोमांचक बनाइए
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स का इस फॉर्मेट के प्रति प्यार हर किसी को पता है। स्टोक्स लगातार कोशिश कर रहे हैं कि टेस्ट क्रिकेट में अच्छा कर सकें और इस फॉर्मेट की लोकप्रियता बनाए रखने में मदद करें। पूर्व दिग्गज इंग्लिश ऑलराउंडर इयान बॉथम के साथ बीबीसी रेडियो के कार्यक्रम में बात करते हुए स्टोक्स ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट को यदि रोमांचक बनाया जाए तो लोग अपने आप इसके करीब आएंगे।
हर दिन रोमांचक बनाइए तो अपने आप आएंगे दर्शक- स्टोक्स
स्टोक्स ने कहा, "लोग कहते हैं कि टेस्ट की लोकप्रियता घट रही है, लेकिन मुझे ये बात पसंद नहीं आती है। अन्य फॉर्मेट्स में खिलाड़ियों के पास मौके हैं, लेकिन मुझे लगता है कि टेस्ट इस खेल के लिए काफी अहम है। हर दिन को रोमांचक बनाइए ताकि लोग परिणाम का अंदाजा ही ना लगा सकें। यदि ऐसा कर ले गए आपकी जीत होनी तय है।"