बेन स्टोक्स ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में वापसी के दिए संकेत
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने संकेत दिए हैं कि वह लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोच ब्रेंडन मैकुलम के मार्गदर्शन में वह टीम में फिर से लौट कर सकते हैं। इस बीच उन्होंने स्पष्ट किया कि इस पर अभी तक कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई है। बता दें कि स्टोक्स लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में आखिरी बार वनडे विश्व कप 2023 में खेले थे।
अगर मैकुलम मुझसे खेलने के लिए कहते हैं तो मैं वापसी करूंगा- बेन स्टोक्स
स्टोक्स ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, "अगर मुझे कॉल आती है और बैज (मैकुलम) मुझसे खेलने के लिए कहते हैं तो निश्चित रूप से मैं हां कहूंगा। लेकिन अगर मैं नहीं भी खेलता हूं तो मुझे बहुत निराशा नहीं होगी, क्योंकि मैं बाकि लोगों को खेलता हुआ देख सकता हूं।" उन्होंने आगे कहा, "मैंने इंग्लैंड के लिए सफेद गेंद से काफी क्रिकेट खेली है और खेल के इस प्रारूप में मैंने जो हासिल किया है, उससे मैं बहुत खुश हूँ।"
2022 में स्टोक्स ने वनडे से लिया था संन्यास
स्टोक्स ने साल 2022 में वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें क्रिकेट के तीनों प्रारूप में खेलना मुश्किल हो गया है। वह अपने टेस्ट करियर को आगे ले जाना चाहते थे। इसके बाद उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 के लिए फिर से टीम में वापसी की थी। भारत में हुए विश्व कप में इंग्लैंड ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था और टीम 7वें स्थान पर रही थी।
शानदार रहा है स्टोक्स का वनडे करियर
33 वर्षीय स्टोक्स का वनडे क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने 114 वनडे मैचों में 41.22 की औसत और 95.68 की स्ट्राइक रेट से 3,463 रन बनाए हैं। 102 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 5 शतक और 24 अर्धशतक जमाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 42.39 की औसत से 74 विकेट लिए हैं। एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 61 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। 43 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 585 रन और 26 विकेट लिए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेल सकते हैं स्टोक्स
स्टोक्स श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोट के कारण नहीं खेल सके थे। दरअसल, इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स को 'द हंड्रेड' के एक मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 7 अक्टूबर से होने वाली टेस्ट सीरीज में खेल सकते हैं। उन्होंने अब तक 105 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 35.75 की औसत के साथ 6,508 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 203 विकेट लिए हैं।