बेन स्टोक्स के टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 रन और 25 विकेट पूरे, जानिए उनके आंकड़े
इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने शनिवार को टी-20 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में बड़ी उपलब्धि हासिल की। इस मुकाबले के दौरान वे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 रन और 25 विकेट के आंकड़े तक पहुंच गए। स्टोक्स इस उपलब्धि को हासिल करने वाले इंग्लैंड के दूसरे ऑलराउंडर बने। इस मुकाबले में उन्होंने नाबाद 42 रन बनाते हुए टीम को रोमांचक जीत दिलाई। आइये जानते हैं स्टोक्स के टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़े।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बेन स्टोक्स का प्रदर्शन
2011 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले स्टोक्स ने अब तक 41 मैच खेले हैं। उन्होंने अब तक 19.74 की औसत से 533 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर (47*) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2020 में दर्ज किया गया था। गेंद से उन्होंने 8.4 की इकॉनमी रेट के साथ 25 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (3/26) किया था।
मोइन अली के साथ एलीट लिस्ट में शामिल हुए स्टोक्स
स्टोक्स से पहले मोईन अली इंग्लैंड की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 500 से अधिक रन और 25 विकेट लेने वाले पहले ऑलराउंडर बने थे। वर्तमान में मोईन के नाम 49 मैचों में 40 विकेट दर्ज हो चुके हैं। इसके अलावा सात अर्धशतकों के साथ और 145.80 की औसत के साथ उनके नाम 1,025 रन भी दर्ज हो चुके हैं।
विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के मंसूबों पर फिरा पानी
इंग्लैंड को सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए मैच को जीतना जरूरी था। तमाम उतार-चढ़ाव से होते हुए इंग्लैंड ने दो गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। स्टोक्स के ऑलराउंड प्रदर्शन ने टीम को विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। उन्होंने 36 गेंदों में नाबाद 42 रनों की मैच विनिंग पारी खेली, इससे पूर्व उन्होंने एक विकेट भी लिया था। इसके साथ ही गत विजेता ऑस्ट्रेलिया के मंसूबों पर पानी फिर गया और वह विश्व कप से बाहर हो गया।
इंग्लैंड ने ऐसे जीता मुकाबला
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 141 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 19.4 ओवर में छह विकेट खोकर 144/6 रन बनाते हुए मैच चार विकेट से जीत लिया। श्रीलंकाई बल्लेबाज पथुम निसानका (67) ने मैच में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का नौवां अर्धशतक जमाया। इसके अलावा उन्होंने इस फॉर्मेट में श्रीलंका के लिए 1,000 रन भी पूरे किए। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने श्रीलंका के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (3/26) किया।