ICC टेस्ट रैंकिंग: दुनिया के नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर बने इंग्लैंड के बेन स्टोक्स
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में किए गए धमाकेदार प्रदर्शन का फायदा इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को मिला है।
दूसरे टेस्ट से पहले ICC टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रहने वाले स्टोक्स ने ताजा रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है।
स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को हटाकर पहला स्थान हासिल किया है। होल्डर का प्रदर्शन दूसरे टेस्ट में निराशाजनक रहा था।
ऑलराउंडर्स रैंकिंग
इस तरह नंबर वन ऑलराउंडर बने स्टोक्स
दूसरे टेस्ट से पहले ऑलराउंडर्स की लिस्ट में जेसन होल्डर (485 प्वाइंट्स) पहले स्थान पर थे और स्टोक्स (431 प्वाइंट्स) दूसरे स्थान पर थे।
स्टोक्स ने दूसरे टेस्ट में कितना अदभुत प्रदर्शन किया इसका अंदाजा इसी बात से लगता है कि उन्होंने एक ही मैच में 66 प्वाइंट्स हासिल कर लिए।
फिलहाल होल्डर (459 प्वाइंट्स) दूसरे स्थान पर हैं। भारत के रविंद्र जडेजा (397 प्वाइंट्स) तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग
बल्लेबाजी रैंकिंग में करियर बेस्ट तीसरे नंबर पर पहुंचे स्टोक्स
ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में नंबर वन बनने के अलावा स्टोक्स ने बल्लेबाजी में भी अपनी करियर बेस्ट रैंकिंग हासिल की है।
दूसरा टेस्ट शुरु होने से पहले बल्लेबाजी रैंकिंग में नौवें स्थान पर रहने वाले स्टोक्स ने ताजा रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया है।
स्टीव स्मिथ पहले और विराट कोहली दूसरे नंबर पर काबिज हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ स्टोक्स ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 176 और दूसरी पारी में नाबाद 78 रनों की पारी खेली थी।
जानकारी
पहले टेस्ट में स्टोक्स ने लिए थे छह विकेट
पहले टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान रहने वाले स्टोक्स ने 43 और 46 रन बनाए थे। उन्होंने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में दो विकेट भी लिए थे, लेकिन इंग्लैंड को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
गेंदबाजी रैंकिंग
गेंदबाजी रैंकिंग में होल्डर को नुकसान, ब्रॉड को हुआ फायदा
पहले टेस्ट में सात विकेट लेकर रिकॉर्ड 862 रेटिंग प्वाइंट्स हासिल करके गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचने वाले होल्डर को एक स्थान का नुकसान हुआ है।
होल्डर (834) तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और नील वैग्नर (843) ने वापस अपना दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।
दूसरे टेस्ट में छह विकेट लेने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड (766) दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं। क्रिस वोक्स ने फायदा हासिल किया है और 21वें स्थान पर पहुंच गए।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया का जलवा अब भी बरकरार
116 रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया अब भी नंबर वन टेस्ट टीम बनी हुई है तो वहीं न्यूजीलैंड (115) और भारत (114) दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
911 रेटिंग्स के साथ स्टीव स्मिथ टेस्ट के नंबर वन बल्लेबाज तो वहीं उनके हमवतन खिलाड़ी पैट कमिंस 904 रेटिंग के साथ नंबर वन गेंदबाज बने हुए हैं।
भारतीय कप्तान विराट कोहली (886) टेस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं।