WWE रॉयल रंबल 2019: अचानक एंट्री लेने वाली महिला रेसलर ने जीता विमेंस रॉयल रंबल
पिछले कई हफ्तों से लगातार चर्चा का विषय बना रहने वाला रॉयल रंबल आखिरकार आ ही गया। फिनिक्स अरिज़ोना में आयोजित किए विमेंस रॉयल रंबल में काफी कुछ देखने को मिला। बैकी लिंच ने सरप्राइज एंट्री ली और रॉयल रंबल जीतकर रेसलमेनिया का टिकट पक्का कर लिया। शार्लेट फ्लेयर ने 13वें नंबर पर एंट्री लेने के बाद गजब की दृढ़ता दिखाई। एंबर मून ने भी रिंग में लंबा समय गुजारा लेकिन अंत में एलिमिनेट हो गईं।
शार्लेट और निक्की ने दिखाई दृढ़ता
विमेंस रॉयल रंबल मुकाबले में छठे नंबर पर आने वाली एंबर मून ने 50 मिनट से ज़्यादा का समय बिताया। दूसरी ओर 13वें नंबर पर रिंग में एंट्री करने वाली 'द क्वीन' शार्लेट फ्लेयर अंतिम समय तक रिंग में डटकर खड़ी रहीं लेकिन रॉयल रंबल जीतने से चूक गईं। ज़ेलिना वेगा को रिंग के नीचे छिपते हुए देखा गया तो वहीं निक्की क्रॉस ने एलिमिनेट होने से पहले गजब की आक्रामकता दिखाई।
'द मैन' ने ली अप्रत्याशित एंट्री
विमेंस रॉयल रंबल में 28वें नंबर पर एंट्री ले रहीं लाना चोटिल थीं और वह सही से चल तक नहीं पा रही थीं। उनकी जगह किसे भेजा जाए, इस बात को लेकर फैसला लिया जाने से पहले ही बैकी लिंच वहां पहुंच गईं और उन्होंने रिंग में जाने का फैसला किया। लिंच को रिंग में जाते देख बाकी रेसलर्स सदमें में आ गई थीं। रिंग में पहुंचते ही लिंच ने नाया जैक्स को जमकर पीटना शुरु कर दिया।
'द मैन' की एंट्री
शार्लेट फ्लेयर के हाथों से फिसल गई जीत
विमेंस रॉयल रंबल में अंत में केवल दो प्रतिभागी शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच ही बची थीं। लेकिन लिंच पर नाया जैक्स ने हमला बोल दिया और उनके बाएं पैर को बुरी तरह चोटिल कर दिया। ऑफिशिल्स लिंच को रिंग में नहीं उतरने देना चाहते थे और शार्लेट को विजयी घोषित करने ही वाले थे कि लिंच रिंग में पहुंच गईं। एक पैर के दम पर ही लिंच ने शार्लेट का सामना किया और उन्हें एलिमिनेट करके जीत हासिल की।