
टी-20 विश्व कप में भारत के प्रदर्शन पर रोहित-राहुल के साथ रीव्यू मीटिंग करेगी BCCI
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 1 जनवरी को राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और वीवीएस लक्ष्मण के साथ रीव्यू मीटिंग करके टी-20 विश्व कप में टीम के प्रदर्शन का आंकलन करेगी।
सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार मिली थी और अब इसके दो महीने के अंदर ही बोर्ड ने मीटिंग करने का फैसला लिया है। फैंस ने लगातार द्रविड़ के अंडर टीम की टी-20 क्रिकेट में प्रदर्शन की आलोचना की है।
टी-20 टीम
टी-20 टीम में शुरू हो गया है बदलाव का दौर
विश्व कप की निराशा के बाद भारतीय टी-20 टीम में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 की शुरुआत 3 जनवरी से होने वाली है और इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है।
मुकेश कुमार, उमरान मलिक और शिवम मावी जैसे युवा गेंदबाजों को टीम का हिस्सा बनाया गया है। केएल राहुल, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है।