
BCCI की समीक्षा बैठक आज, भारतीय क्रिकेट टीम के हालिया प्रदर्शन पर होगी चर्चा
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ रविवार (1 जनवरी) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह से मुंबई में मिलने वाले हैं।
इस मुलाकात में टीम के भविष्य पर चर्चा होगी। चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा को भी इसके लिए आमंत्रित किया गया है।
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी इसका हिस्सा हो सकते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में वनडे विश्व कप को लेकर भी चर्चा होगी।
रोजर बिन्नी
BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी होंगे बैठक का हिस्सा
BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी देश से बाहर हैं। ऐसे में वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस मीटिंग का हिस्सा होंगे।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, इस बैठक में भारतीय क्रिकेट टीम के हालिया प्रदर्शन की समीक्षा हो सकती है।
BCCI के शीर्ष अधिकारी रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के पक्ष में हैं। ऐसे में टीम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
भारतीय टीम 2022 में एशिया कप और टी-20 विश्व कप के फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी।
जय शाह
CAC के सदस्यों ने जय शाह से की मुलाकात
इस बीच क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) के सदस्यों ने शुक्रवार को जय शाह से मुलाकात की है। उन्हें नई चयन समिति के गठन का काम सौंपा गया है।
अशोक मल्होत्रा, सुलक्षणा नाइक और जतिन परांजपे ने BCCI सचिव के साथ बैठक की। इसमें नए चयन पैनल को कैसे चुना जाए को लेकर चर्चा हुई।
बोर्ड ने सदस्यों से कहा कि वह चयन समिति के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की उपलब्धता को देखने के बाद उन्हें जल्द सूचित करें।
भारतीय टीम
साल 2022 में कैसा रहा भारतीय टीम का प्रदर्शन
2022 में भारतीय क्रिकेट टीम ने सात टेस्ट मैच खेले। चार मुकाबलों में टीम को जीत मिली। वहीं तीन मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा।
वनडे में भारतीय टीम ने 24 मैच खेले। इनमें से 14 में टीम को जीत मिली और आठ मैच में हार झेलनी पड़ी है।
इसी तरह टीम ने 40 टी-20 मुकाबलों में 28 में जीत और 10 में हार झेली है। एक मैच टाई रहा और एक का परिणाम नहीं आया।
रोहित शर्मा
दो बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच पाई भारतीय टीम
2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम दो बड़े टूर्नामेंट एशिया कप और टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह नहीं बना पाई।
एशिया कप में श्रीलंका से टीम को हार मिली और वह फाइनल तक नहीं पहुंच पाई।
वहीं टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम ने भारत को हराया।
भारत ने आखिरी बार 2013 में कोई ICC ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद एक भी ICC टूर्नामेंट में टीम चैंपियन नहीं बन पाई है।