Page Loader
BCCI ने मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के वेतन में किया इजाफा, जानिए अब कितना मिलेगा
3 करोड़ रुपये होगी अजीत अगरकर की सालाना सैलरी (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

BCCI ने मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के वेतन में किया इजाफा, जानिए अब कितना मिलेगा

Jul 05, 2023
05:50 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को अजीत अगरकर को भारतीय क्रिकेट टीम का नया मुख्य चयनकर्ता चुना था। स्टिंग ऑपरेशन के बाद चेतन शर्मा ने मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कई खिलाड़ियों के नाम पर चर्चा हुई, लेकिन कम सैलरी के चलते बड़े खिलाड़ियों ने इसमें दिलचस्पी नहीं ली। अब कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि BCCI ने मुख्य चयनकर्ता के वेतन में कई गुना इजाफा किया है।

सैलरी

चेतन शर्मा को मिलते थे सालाना 1 करोड़

अगरकर से पहले तक भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता को सालाना 1 करोड़ रुपये वेतन मिलता था। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब इसमें 3 गुना बढ़ोतरी की गई है। अब मुख्य चयनकर्ता को सालाना 3 करोड़ रुपये वेतन मिलेगा। इसके अलावा अन्य 4 सदस्यों को 90-90 लाख रुपये सालाना वेतन दिया जाएगा। 4 अन्य सदस्यों में वेस्ट जोन से सलिल अंकोला, ईस्ट जोन से शिव सुंदर दास, साउथ से एस शरथ और सेंट्रल जोन से सुब्रोतो बनर्जी शामिल हैं।