Page Loader
इस बार दो ईरानी कप मैच होंगे, BCCI ने की शेड्यूल की पुष्टि
इस बार दो ईरानी कप मैच होंगे (@BCCIdomestic)

इस बार दो ईरानी कप मैच होंगे, BCCI ने की शेड्यूल की पुष्टि

Sep 06, 2022
07:49 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी घरेलू सत्र के लिए दो ईरानी कप मैचों के कार्यक्रम की पुष्टि की है। BCCI द्वारा राज्य संघों के बीच साझा किए गए विस्तृत घरेलू कार्यक्रम के अनुसार एक मैच इस साल अक्टूबर में और दूसरा मार्च 2023 में खेला जाएगा। इसके अलावा बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि कोलकाता में सैयद मुश्ताक अली और अहमदाबाद में विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकऑउट मैच होंगे।

ईरानी कप

1 अक्टूबर को होगा पहला ईरानी कप मैच

शेड्यूल के अनुसार पहला ईरानी कप मैच सौराष्ट्र और शेष भारत के बीच 1 से 5 अक्टूबर तक राजकोट में होगा। बता दें सौराष्ट्र 2019-20 रणजी ट्रॉफी चैंपियन है। वहीं दूसरा ईरानी कप मैच मौजूदा रणजी चैंपियन मध्य प्रदेश और शेष भारत के बीच इंदौर में 1 से 5 मार्च 2023 तक खेला जाएगा। घरेलू सीजन की शुरुआत 8 सितंबर को दलीप ट्रॉफी के साथ हो जाएगी। यह टूर्नामेंट 25 सितंबर तक चलेगा और तमिलनाडु व पुडुचेरी में खेला जाएगा।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी

मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकऑउट मैच कोलकाता में होंगे

टी-20 प्रारूप में खेली जाने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी लखनऊ, इंदौर, जयपुर और पंजाब में खेली जाएगी। लीग चरण की शुरुआत 11 अक्टूबर से हो जाएगी, जो कि 22 अक्टूबर तक खेली जाएगी। इसके बाद 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे। कोलकाता के हिस्से में नॉकआउट की मेजबानी गई है। बता दें तमिलनाडु इस टूर्नामेंट में गत चैंपियन के रूप में उतरेगा।

विजय हजारे ट्रॉफी

विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकऑउट अहमदाबाद में होंगे

वनडे प्रारूप में खेले जाने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के लीग चरण की शुरुआत 12 नवंबर से हो जाएगी, जो 23 नवंबर तक खेला जाएगा। इसके बाद 26 नवंबर से नॉकऑउट चरण के मैच होंगे जो 2 दिसंबर तक चलेगा। इस बार विजय हजारे ट्रॉफी मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता और रांची में खेली जाएगी। अहमदाबाद में नॉकआउट मैच खेले जाएंगे। बता दें हिमाचल प्रदेश पिछले सीजन में विजेता बना था।

रणजी ट्रॉफी

13 दिसंबर से शुरू होगी रणजी ट्रॉफी

होम एंड अवे रणजी ट्रॉफी (एलीट) चैंपियनशिप का लीग चरण 13 दिसंबर से शुरू होकर 27 जनवरी तक खेला जाएगा। इसके बाद नॉकआउट चरण 31 जनवरी से 20 फरवरी तक खेला जाएगा। बता दें मध्य प्रदेश गत चैंपियन है। वहीं रणजी प्लेट चैंपियनशिप 13 दिसंबर से 13 जनवरी (लीग चरण) और फिर 17 जनवरी से 29 जनवरी (नॉकआउट) तक होगी। रणजी ट्रॉफी के समापन के बाद दूसरा ईरानी कप मैच होगा।