अब भारत में क्रिकेट मैचों के प्रसारण के लिए ड्रोन कैमरा का हो सकेगा इस्तेमाल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को नागरिक विमानन मंत्रालय और डॉयरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविऐशन (DCGA) द्वारा बड़ी राहत मिली है। दरअसल, BCCI ने घरेलू मैचों के प्रसारण में ड्रोन कैमरों के इस्तेमाल की इजाजत मांगी थी जिसे इस सीजन के लिए सशर्त मंजूर कर लिया गया है। BCCI को मिली यह सशर्त छूट 31 दिसंबर, 2021 तक जारी रहेगी, लेकिन बताए गए निर्देशों का पालन नहीं करने पर छूट वापस ले ली जाएगी।
पांच जगहों से लेनी होगी BCCI को अनुमति
मंत्रालय से आए आदेश में यह भी साफ किया गया है कि कैमरे के इस्तेमाल से पहले बोर्ड को किन-किन लोगों से अनुमति लेनी होगी। बोर्ड को स्थानीय प्रशासन, रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय हवाई क्षेत्र के लिए वायु सेना और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से अनुमति प्राप्त करनी होगी। रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट सिस्टम (RPAS) के इस्तेमाल के लिए BCCI और क्विडिक को विमानन नियम, 1937 के विभिन्न प्रावधानों से सशर्त छूट दी गयी है।
पहली बार बनाए गए हैं इतने कड़े नियम
ऐसा नहीं है क्रिकेट मैच के प्रसारण के लिए पहली बार ड्रोन का इस्तेमाल होने जा रहा है, लेकिन इस बार इसके लिए कड़े नियम बनाए गए हैं। नियमों का उल्लंघन करने पर बोर्ड को कड़े प्रावधान से गुजरना होगा।
200 फीट से ऊपर नहीं जा सकेगा ड्रोन
RPAS का इस्तेमाल दिन के समय में ही किया जा सकेगा या दिन के अलावा इसका इस्तेमाल करने के लिए दृष्टि साफ होनी चाहिए। इसे अधिकतम 200 फीट की ऊंचाई तक ही ले जाया जा सकेगा और यह भी ध्यान रखना होगा कि यह हवाई मार्ग को बाधित न करे। इस सिस्टम का उपयोग एयरपोर्ट के करीबी क्षेत्र में नहीं किया जा सकता है। यदि ऐसा करना हो तो फिर एयरपोर्ट के अधिकारियों को पहले से इसकी जानकारी देनी होगी।
ड्रोन उड़ाते समय रखनी होगी ये सावधानियां
BCCI को यह भी ध्यान रखना होगा कि RPAS की उड़ान के समय कोई भी सामान नीचे नहीं गिरना चाहिए। किसी भी हाल में ड्रोन को उड़ाते समय इसमें कोई खतरनाक सामान मौजूद नहीं होना चाहिए। इसे चलाने वाले व्यक्ति को ध्यान रखना होगा कि ड्रोन किसी भी हाल में किसी व्यक्ति या संपदा को नुकसान न पहुंचाए। यदि कोई व्यक्ति इसकी चपेट में आता है तो ऑपरेटर और BCCI इसके जिम्मेदार होंगे।
रिमोट से हवा में चलाया जाता है ड्रोन कैमरा
ड्रोन कैमरे में पंख होते हैं और इसे रिमोट के जरिए हवा में उड़ाया जा सकता है। इसमें लगा कैमरा किसी भी चीज पर ऊपर से निगाह रखने का काम करता है और इसे लगातार घुमाते रहने से पूरा एरिया आसानी से कवर किया जा सकता है। हाल के समय में ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल फिल्मों की शूटिंग में काफी ज्यादा होने लगा है। स्पोर्ट में भी अब इसका इस्तेमाल काफी होने लगा है।