चैंपियन्स लीग: बायर्न ने 8-2 के अंतर से बार्सिलोना को हराकर बनाई सेमीफाइनल में जगह
क्या है खबर?
बीती रात खेले गए चैंपियन्स लीग के क्वार्टर फाइनल में एफसी बार्सिलोना को बायर्न म्यूनिख के खिलाफ 2-8 की करारी हार झेलनी पड़ी।
बार्सिलोना के लिए मैच इतना खराब रहा कि दो में से एक गोल भी उन्हें बायर्न द्वारा ओन गोल के रूप में मिला।
इस हार के साथ ही मेसी एंड कंपनी का इस साल का चैंपियन्स लीग का सफर समाप्त हो गया और बायर्न ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
शुरुआत
मैच की शुरुआत में बायर्न ने बार्सिलोना पर बढ़ाया दबाव
मैच की शुरुआत से ही बायर्न ने अटैकिंग फुटबॉल खेलना शुरु कर दिया था और चौथे मिनट में ही थॉमस मूलर ने गोल दागते हुए अपनी टीम को बढ़त दिलाई।
हालांकि, सातवें मिनट में ही बायर्न के डेविड अलाबा ने डिफेंस करते समय गल्ती से गेंद को अपनी जाली में ही अटका दिया।
इस आत्मघाती गोल की बदौलत स्कोर 1-1 से बराबर तो हो गया, लेकिन बायर्न ने लगातार अटैक करना जारी रखा।
पहला हाफ
10 मिनट में तीन गोल और बार्सिलोना मैच से लगभग बाहर
बायर्न लगातार अटैक कर रही थी और 21वें मिनट में इवान पेरिसिच ने बाएं तरफ से मार्क आंद्रे टेर स्टेगन को छकाते हुए गेंद को जाली में भेजा।
27वें मिनट में सर्हे गनाब्री ने बार्सिलोना डिफेंस के भारी दबाव ते बावजूद गोल दागा और 31वें मिनट में एक बार फिर मूलर ने क्रॉस पर गेंद को गोलपोस्ट में फंसाया।
10 मिनट के भीतर हुए इन तीन गोल ने बार्सिलोना को मैच से पहले हाफ में ही लगभग बाहर कर दिया।
दूसरा हाफ
दूसरे हाफ में बुरी तरह हुई बार्सिलोना की फजीहत
मैच के 57वें मिनट में लुइस सुआरेज ने गोल दागकर स्कोर 4-2 किया, लेकिन बायर्न रुकने का नाम नहीं ले रही थी।
63वें मिनट में जोसुआ किमिच और 82वें मिनट में रॉबर्च लेवांडोव्स्की ने गोल दागकर स्कोर 6-2 कर दिया।
76वें मिनट में मैदान पर आए लोन पर बायर्न के लिए खेल रहे बार्सिलोना के खिलाड़ी फिलिपे कुटीनियो ने दो गोल दागते हुए स्कोर 8-2 कर दिया और बार्सिलोना की बुरी तरह फजीहत करा दी।
दूसरा मैच
लाइपजिग ने भी बनाई सेमीफाइनल में जगह
बीती रात आरबी लाइपजिग और एटलेटिको मैड्रिड के बीत भी मुकाबला खेला गया जिसे 2-1 से जीतते हुए लाइपजिग ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
एक दशक पहले ही शुरु हुए क्लब ने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया और अब बायर्न के साथ चैंपियन्स लीग सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई हैं।
सेमीफाइनल में उनका सामना पेरिस सेंट जर्मन से होने वाला है।