बायर्न म्यूनिख ने मैनेजर कोवाच को किया निलंबित, असिस्टेंट कोच संभालेंगे कमान
क्या है खबर?
जर्मन टॉप लीग बुंदशलिगा में खेलने वाली बायर्न म्यूनिख ने अपने हेड कोच निको कोवाच को निलंबित कर दिया है।
क्लब ने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा कि यह फैसला उनकी और कोच की आपसी सहमति पर लिया गया है।
आपको बता दें कि कोवाच के अंडर टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों में लगातार निराशाजनक रहा था।
जानें आखिर क्यों कोवाच को बीच सीजन निकाला गया और कैसा रहा है टीम का प्रदर्शन।
हार
फ्रैंकफर्ट के खिलाफ शर्मनाक हार ने कराया कोच को बाहर
बीते शनिवार को बायर्न का सामना बुंदशलिगा में फ्रैंकफर्ट से हुआ। बायर्न के सामने फ्रैंकफर्ट की टीम बहुत मजबूत नहीं मानी जाती है।
हालांकि, मैच के नौवें मिनट में ही बायर्न के डिफेंडर जेरोम बोआटेंग को रेड कार्ड दिखाया गया।
10 खिलाड़ियों से खेल रही बायर्न को फ्रैंकफर्ट ने 5-1 के अंतर से बुरी तरह हराया।
पिछले एक दशक में यह बायर्न की सबसे शर्मनाक हार है।
बयान
हमने अपने कोच को निकाल दिया है- बायर्न
शनिवार को तगड़ी हार के बाद रविवार को ही बायर्न का स्टेटमेंट आ गया कि उन्होंने अपने कोच को निकाल दिया है।
अपने स्टेटमेंट में उन्होंने लिखा, 'बायर्न ने अपने हेड कोच निको कोवाच को उनकी ड्यूटी से मुक्त कर दिया है। क्लब प्रेसीडेंट, चेयरमैन, स्पोर्टिंग डायरेक्टर और खुद कोच ने एक साथ बैठकर आपसी सहमति से यह निर्णय लिया है।'
क्लब के चेयरमैन के मुताबिक पिछले कुछ हफ्तों में टीम के प्रदर्शन ने कड़ा एक्शन लेने पर मजबूर किया।
प्रतिक्रिया
टीम के लिए यह सही मूव- कोवाच
48 साल के पूर्व क्रोएशिया इंटरनेशनल कोवाच का कहना है कि लीग में चौथे स्थान पर मौजूद टीम के लिए यह सही मूव है।
उन्होंने कहा, "इस समय मेरे हिसाब से यह क्लब के लिए सही निर्णय है। मैं बायर्न को पिछले 18 महीनों के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। उस समय हमारी टीम ने बुंदशलिगा, DFB कप और सुपरकप जीता था। मैं क्लब और खिलाड़ियों को ऑल द बेस्ट कहूंगा।"
जानकारी
हैंसी फ्लिक को बनाया गया अंतरिम कोच
टीम के असिस्टेंट कोच हैंसी फ्लिक को अंतरिम कोच बनाया गया है। फ्लिक तब तक टीम को लीड करेंगे जब तक कि वे किसी नए कोच को नहीं खोज लेते हैं।
अगला कोच
बायर्न का कोच बनने की रेस में हैं मोरीनियो, अलेग्री और वेंगर
बायर्न का अगला कोच बनने की रेस में मैसिमिलियानो अलेग्री, होजे मोरीनियो और अर्सेन वेंगर सबसे आगे चल रहे हैं।
तीनों ही कोचों के पास काफी ज़्यादा अनुभव है। वेंगर जर्मन बोलने में माहिर हैं।
पिछले साल दिसंबर में मैनचेस्टर यूनाइटेड द्वारा निकाले जाने के बाद मोरीनियो भी मैदान में वापसी करने के लिए तैयार हैं।
हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो वेंगर इस रेस में सबसे आगे हैं।