
IPL इतिहास में जसप्रीत बुमराह के एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 29वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 12 रन से हराया था।
उस मैच में MI के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह महंगे साबित हुए थे।
आमतौर पर बुमराह अपनी घातक गेंदबाजी के लिए पहचाने जाते हैं, लेकिन अरुण जेटली स्टेडियम में वह लय में नजर नहीं आए।
इस बीच IPL में बुमराह के 1 ओवर में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
पैट कमिंस (26 रन, IPL 2020)
पैट कमिंस ने IPL 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते हुए MI के खिलाफ बल्लेबाजी में धमाकेदार प्रदर्शन किया था।
उन्होंने 18वें ओवर में गेंदबाजी करने आए बुमराह की खूब पिटाई करते हुए 4 छक्के लगाए थे।
कमिंस ने बुमराह के उस ओवर से कुल 26 रन बटोरे थे। खास बात यह है कि बुमराह ने अपने शुरुआती 3 ओवर में सिर्फ 5 रन देते हुए 2 विकेट लिए थे।
#2
ड्वेन ब्रावो (20 रन, IPL 2017)
बुमराह को CSK के खिलाफ IPL 2017 के मैच में खूब रन पड़े थे।
उस मैच में इस प्रमुख तेज गेंदबाज ने अपने पहले 3 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए थे।
CSK के ड्वेन ब्रावो ने बुमराह के चौथे ओवर के दौरान 3 छक्के लगाए थे। इसकी बदौलत ब्रावो ने उस ओवर से 20 रन बटोरे थे।
ब्रावो ने 30 गेंदों में 68 रनों की आतिशी पारी खेली थी और CSK ने उस मैच में जीत हासिल की थी।
#3
करुण नायर (18 रन, 2025)
बीते रविवार को करुण नायर ने बुमराह के एक ओवर में 18 रन जड़ दिए थे।
उन्होंने 40 गेंदों में 89 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
हालांकि, उनकी टीम 206 रनों का पीछा करते हुए 193 रन पर ही ढेर हो गई थी।
नायर ने उनके एक ओवर में 2 छक्के, 1 चौका भी लगाया था।
बुमराह ने अपने 4 ओवर में 44 रन देते हुए 1 विकेट लिया था।
#4
फाफ डुप्लेसिस (17 रन, 2025)
IPL 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ बुमराह ने खूब रन लुटाए थे।
उन्होंने अपने 4 ओवर में 56 रन देते हुए 1 विकेट चटकाया था।
फाफ डुप्लेसिस ने पारी के 11वें ओवर में 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 17 रन बटोरे थे।
हालांकि, मुंबई ने आखिरकार 219 रनों का पीछा करते हुए वह मैच जीत लिया था।