Page Loader
रणजी ट्रॉफी: फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 403 विकेट लेने वाले बसंत मोहंती ने लिया संन्यास
बसंत मोहंती ने लिया क्रिकेट से संन्यास (फोटो: CAB Media)

रणजी ट्रॉफी: फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 403 विकेट लेने वाले बसंत मोहंती ने लिया संन्यास

Jan 27, 2023
04:06 pm

क्या है खबर?

रणजी ट्रॉफी में उड़ीसा क्रिकेट टीम ने बंगाल को सात विकेट से हराया है। इस मैच में सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र तेज गेंदबाज बसंत मोहंती रहे जिन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उड़ीसा के तेज गेंदबाज ने 36 साल की उम्र में 105 फर्स्ट-क्लास मैचों में 403 विकेट लेने के बाद क्रिकेट को अलविदा कहा है। उनके करियर का पहला और आखिरी विकेट भारतीय बल्लेबाज मनोज तिवारी रहे।

करियर

ऐसा रहा मोहंती का करियर

मोहंती 403 विकेट के साथ रणजी में संयुक्त रूप से 10वें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने करियर में 23 बार पारी में पांच या उससे अधिक और तीन बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं। 49 रन देकर 11 विकेट लेना उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। इसके अलावा उन्होंने 31 लिस्ट-A मैचों में 43 और 21 टी-20 मैचों में 20 विकेट भी लिए हैं।