चैंपियन्स लीग 2019-20: आज से शुरू हो रहा है सीजन, पहले दिन होंगे ये धमाकेदार मुकाबले
चैंपियन्स लीग 2019-20 सीजन आज से शुरु हो रहा है और पहले दिन ही कई धमाकेदार मैच होने वाले हैं। बार्सिलोना अवे मुकाबले में बोरुशिया डॉर्टमंड से भिड़ेगी। बार्सिलोना के खिलाफ उतरने के लिए डॉर्टमंड पूरी तरह तैयार है और उन्हें रोक पाना बार्सिलोना के लिए मुश्किल होने वाला है। इसके अलावा चेल्सी अपने घर में वलेंसिया को होस्ट करेगी। चैंपियन्स लीग के डिफेंडिंग चैंपियन लिवरपूल अपने टाइटल का बचाव नापोली के खिलाफ अवे मुकाबले के साथ शुरु करेंगे।
मेसी की वापसी से मजबूत हुई है बार्सिलोना
आखिरी बार जुलाई में कोपा अमेरिका के दौरान मैैदान में दिखने वाले लियोनल मेसी फिट हो चुके हैं और उन्होंने सोमवार को ट्रेनिंग सेेशन में हिस्सा लिया था। मेडिकल टीम ने मेसी को फिट घोषित कर दिया है और वह डॉर्टमंड के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। मेसी के आने से बार्सिलोना मजबूत हुई है क्योंकि उनकी गैरमौजूदगी में क्लब 4 में से केवल 2 ला-लीगा मुकाबले ही जीत सकी थी।
बेहद मजबूत और फॉर्म में हैै डॉर्टमंड का अटैक
डॉर्टमंड के लिए फ्रंट थ्री पर मार्को रोएस, पाको अल्कासेर और जैडन सांचो खेलते हैं। अल्कासेर इस सीजन बुंदशलीगा में 4 मैचों में 5 गोल दाग चुके हैं तो वहीॆ सांचो 4 असिस्ट के साथ लीग में सबसे ज़्यादा असिस्ट करने वाले खिलाड़ी हैं। रोएस ऐसे खिलाड़ी हैं जो विंग पर खेलते हुए किसी भी मैच की दशा और दिशा दोनों बदलने का माद्दा रखते हैं। अल्कासेर अपने पुुराने क्लब के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन जरूर करना चाहेंगे।
वलेंसिया के खिलाफ मजबूत स्थिति में होगी चेल्सी
वलेंसिया के खिलाफ चेल्सी काफी मजबूत स्थिति में होगी क्योंकि वे प्रीमियर लीग में धमाकेदार जीत हासिल करके आ रहे हैं और वे अपने घर में खेल रहे होंगे। चेल्सी के लिए टैमी अब्राहम और मैसन माउंट ने इस सीजन शानदार शुरुआत की है और इन दो खिलाड़ियों से टीम को एक बार फिर काफी उम्मीदे होंगी। डेनिएल परेहो और केविन गमेरो से वलेंसिया को काफी उम्मीदें होंगी।
लिवरपूल को कड़ी टक्कर देगी नापोली?
प्रीमियर लीग में लगातार 5 जीत हासिल कर चुकी लिवरपूल को नापोली के खिलाफ कड़े टेस्ट से गुजरना होगा। ड्रेज मर्टेंस और लोरेंजो इन्सीनिए की अटैकिंग जोड़ी लिवरपूल के डिफेंस को परेशान करने का काम कर सकती है। हालांकि, सादियो माने और मोहम्मद सालाह की फॉर्म को देखते हुए लिवरपूल को ज़्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। वर्जिल वान डाइक की अगुवाई में लिवरपूल का डिफेंस भी शानदार खेल रहा है।
मैच का समय और टीवी इंफो
चैंपियन्स लीग का पहला मुकाबला रात 10:25 बजे से शुरु होगा। इसके बाद के सारे मुकाबले रात 12:30 बजे से सोनी टेन नेटवर्क और सोनी लिव एप पर लाइव देखे जा सकते हैं।