लेवांटे की अपील हुई खारिज, कोपा डेल रे के क्वार्टर फाइनल में सेविया से भिड़ेगी बार्सिलोना
रॉयल स्पैनिश फुटबॉल फेडरेशन (RFEF) ने लेवांटे की उस शिकायत को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि बार्सिलोना ने उनके खिलाफ एक निलंबित खिलाड़ी को मैदान पर उतारा था। इस निर्णय का मतलब है कि बार्सिलोना कोपा डेल रे में बनी रहेगी और क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शिरकत लेगी। हालांकि इससे पहले बार्सिलोना पर टूर्नामेंट से बाहर किए जाने का खतरा मंडरा रहा था। पढ़ें क्या है पूरी खबर।
निलंबित खिलाड़ी को उतारने का था आरोप
बार्सिलोना ने 11 जनवरी को लेवांटे के खिलाफ कोपा डेल रे के लास्ट-16 मुकाबले का पहला लेग खेला था जिसमें उन्हें 2-1 की हार झेलनी पड़ी थी। मुकाबले में बार्सिलोना ने अपनी B टीम के डिफेंडर हुआन चुमी को स्टार्ट कराया था। हालांकि लेवांट ने आरोप लगाया था कि चुमी इस मैच के लिए निलंबित थे। आप किसी निलंबित खिलाड़ी को मैदान पर नहीं उतार सकते हैं लेकिन बार्सिलोना ने यह अपराध किया था।
समय से होती शिकायत तो टूर्नामेंट से बाहर होती बार्सिलोना
लेवांटे के क्लब प्रेसीडेंट क्विको कैटलन ने गुरुवार की रात में RFEF से एक फॉर्मल शिकायत की थी। हालांकि फेडरेशन की कमेटी का कहना था कि लेवांट ने शिकायत दर्ज कराने की डेडलाइन मिस कर दी है। इसी के चलते फेडरेशन ने बार्सिलोना को क्वार्टर फाइनल के ड्रॉ में जाने दिया लेकिन लेवांटे आगे भी इसकी शिकायत कर सकता है। लेवांटे का कहना है कि वे अब खेलों के लिए मध्यस्थता करने वाली कोर्ट में अपनी शिकायत दर्ज कराएगा।
2015-16 में बाहर हुई थी रियल मैड्रिड
फेडरेशन के निर्णय ने बार्सिलोना को वह झेलने पर मजबूर नहीं किया जो 2015-16 में रियल मैड्रिड ने झेला था। विलारियाल के लिए खेलते हुए डेनिस चेरीसेव पर निलंबन लगा था जो कि उन्हें पूरा करना था लेकिन लास्ट-32 के मुकाबले में मैड्रिड ने उन्हें मैदान पर उतार दिया। इसका परिणाम यह हुआ कि रियल मैड्रिड को 2015-16 सीजन के कोपा डेल रे से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
क्वार्टर फाइनल में सेविया से भिड़ेगी बार्सिलोना
कोपा डेल रे के क्वार्टर फाइनल ड्रॉ बीती रात आए हैं जिसमें बार्सिलोना को सेविया के खिलाफ खेलना है। बार्सिलोना और सेविया हाल के समय में कुछ शानदार मैच खेल चुके हैं और यह मुकाबला भी शानदार साबित हो सकता है। इसके अलावा रियल मैड्रिड का सामना जिरोना से तो वहीं वलेंसिया का सामना गटाफे से होगा। रियल बेटिस और एस्पॉनयौल भी आपस में भिड़ेंगे। सभी टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगी।