लोन पर खेल रहे बार्सिलोना खिलाड़ी को हुई 32 महीने की जेल, जानें इसका कारण
बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्दा तुरान फिलहाल लोन पर इस्तांबुल बाशाकसेहिर के लिए खेल रहे हैं। इसी क्लब के लिए खेलते हुए तुरान ने पिछले साल मारपीट की थी और उन पर महिला सेे छेड़खानी के भी आरोप लगे थे। मारपीट के उसी आरोपों की सुनवाई पूरी होने के बाद तुरान को 2 साल 8 महीने जेल की सजा सुनाई गई है।
तुर्की गायक की तोड़ दी थी नाक
10 अक्टूबर, 2018 को तुरान अपने दोस्तों के साथ बाहर गए थे और ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने वहां पर तुर्की गायक बर्के की पत्नी को छेड़ा था। इसके बाद बर्के ने अपनी पत्नी को घर भेज दिया और तुरान से बात करने की कोशिश की, लेकिन तुरान ने घूंसा मारकर उनकी नाक तोड़ दी। हालांकि, तुरान ने तुरंत ही कहा था कि यह झगड़ा छेड़खानी के कारण नहीं हुआ था।
तुरान पर लगे हैं 3 चार्ज
तुरान को 3 अपराध करने का दोषी पाया गया है। पहले तो गायक की नाक तोड़ने का उन्हें दोषी पाया गया है। इसके बाद वह अस्पताल में बंदूक लेकर पहुंच गए थे और वहां का माहौल खराब करने के लिए उन्होंने फायर भी किया था। जानबूझकर चोट पहुंचाने, भगदड़ मचाने के लिए फायरिंग करने और अवैध रूप से बंदूक रखने पर तुरान को दोषी पाया गया था।
जेल में एक भी दिन के लिए नहीं जाएंगे तुरान
तुरान ने जो अपराध किए थे उन्हें उसी हिसाब से सजा सुनाई गई है, लेकिन फिर भी उन्हें जेल में एक भी दिन नहीं बिताना होगा। हालांकि, इसके लिए उन्हें अगले 5 सालों तक कोई कांड नहीं करना होगा।
2015 में बार्सिलोना आए थे तुरान
ग्लाटसराय के साथ करियर की शुरुआत करने वाले तुरान ने 2011 में एटलेटिको मैड्रिड ज्वाइन किया था। मैड्रिड के लिए 100 से ज़्यादा मुकाबले खेलने के बाद 2015 में उन्हें बार्सिलोना ने खरीद लिया था। हालांकि, 2018 में लोन पर भेजे जाने से पहले वह बार्सिलोना के लिए मात्र 36 मुकाबले ही खेल सके। तुरान तुर्की के लिए चौथे सबसे ज़्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं और उनके नाम 17 इंटरनेशनल गोल दर्ज हैं।