#ChampionsLeague: बार्सिलोना के खिलाफ ओन गोल से हारी यूनाइटेड, जानें मैच में बने कुछ रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
बीती रात खेले गए चैंपियन्स लीग क्वार्टर फाइनल के पहले लेग में बार्सिलोना ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को अवे लेग में 1-0 से हरा दिया है।
बार्सिलोना को यह जीत यूनाइटेड के फुलबैक ल्यूक शॉ द्वारा किए गए ओन गोल की बदौलत मिली।
यूनाइटेड की युवा टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और भले ही बार्सिलोना के पास अवे गोल है, लेकिन यूनाइटेड मुकाबले से बाहर नहीं हुई है।
जानें, मैच में बने कुछ रिकॉर्ड्स के बारे में।.
ओन गोल
पहले हाफ में हुआ ओन गोल
यूनाइटेड की युवा टीम ने मैच की शुरुआत से ही बार्सिलोना को कड़ी टक्कर दी और मुकाबला काफी सही चल रहा था।
मैच के 12वें मिनट में बार्सिलोना ने अटैक किया और लियोनल मेसी के क्रॉस को लुइस सुआरेज़ गोल में डालने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बचाव करते समय ल्यूक शॉ अपने ही गोलपोस्ट में गेंद को मार बैठ।
इस ओन गोल की बदौलत बार्सिलोना ने मुकाबले में बढ़त ले ली और आखिर में जीत भी हासिल की।
चैंपियन्स लीग
चैंपियन्स लीग इतिहास में सबसे ज़्यादा ओन गोल मारने वाली टीम बनी यूनाइटेड
पिछले कुछ समय से यूनाइटेड और ओन गोल का काफी करीबी रिश्ता रहा है और कई अहम मुकाबलों में ओन गोल लगे हैं जिनका नुकसान टीम को उठाना पड़ा है।
बीती रात ल्यूक शॉ के ओन गोल के साथ ही यूनाइटेड के चैंपियन्स लीग में आठ ओन गोल हो गए हैं और वे टूर्नामेंट इतिहास में सबसे ज़्यादा ओन गोल करने वाली टीम बन गए हैं।
निश्चित तौर से रेड डेविल्स अपने इस रिकॉर्ड से निराश होंगे।
जानकारी
50 चैंपियन्स लीग मुकाबले खेलने वाले उरुग्वे के पांचवे खिलाड़ी बने सुआरेज़
बीती रात यूनाइटेड के खिलाफ मुकाबला लुइस सुआरेज़ के करियर का 50वां चैंपियन्स लीग मुकाबला था। डिएगो गोडिन और एडिंसन कवानी (59) तथा मैक्सी परेरा और पाओलो मोंटेरो (57) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले सुआरेज़ उरुग्वे के पांचवें खिलाड़ी हैं।
स्टेडियम
यूनाइटेड के खिलाफ चैंपियन्स लीग में हर बार अलग स्टेडियम में जीती है बार्सिलोना
बार्सिलोना ने अब तक यूनाइटेड के खिलाफ चार चैंपियन्स लीग मुकाबले जीते हैं। गौरतलब है कि बार्सिलोना को चारो जीत अलग-अलग स्टेडियम में मिली है।
कैंप नोउ, स्टैडियो ओलिंपिको, वेंबली और ओल्ड ट्रैफर्ड में बार्सिलोना ने यूनाइटेड को हराया है।
2005 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि यूनाइटेड किसी चैंपियन्स लीग मुकाबले में एक भी शॉट नहीं ले सका है।
आखिरी बार 2005 में एसी मिलान के खिलाफ 1-0 की हार के दौरान ऐसा हुआ था।
जानकारी
17 अप्रैल को होगा दूसरा लेग
क्वार्टर फाइनल मुकाबले का दूसरा लेग 17 अप्रैल को बार्सिलोना के होम ग्राउंड कैंप नोउ में खेला जाएगा। बार्सिलोना के पास अहम अवे गोल है, लेकिन अपने दिन पर यूनाइटेड कुछ भी करने का दम रखती है।