ला-लीगा: कम नहीं हो रही बार्सिलोना की मुश्किलें, मेसी-सुआरेज़ के बाद चोटिल हुए डेम्बेले
ला-लीगा की डिफेंडिंग चैंपियन बार्सिलोना के लिए मुश्किलों का दौर बढ़ता जा रहा है। सीजन के पहले मुकाबले में चोट के कारण टीम के कप्तान लियोनल मेसी मैदान में नहीं उतर सके थे। इसके बाद सुआरेज़ भी लगभग एक महीने के लिए बाहर हो गए। अब सोमवार को क्लब ने एक स्टेटमेंट में बताया कि उनके युवा फ्रेंच स्टार ओस्मान डेम्बेले भी चोटिल हो गए हैं। डेम्बेले लगभग पांच हफ्तों के लिए बाहर हो गए हैं।
चोटिल डेम्बेले मिस करेंगे पांच मैच
बार्सिलोना के प्री सीजन टूर पर डेम्बेले टीम का हिस्सा रहे थे, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें चोट भी उसी दौरान लगी थी। हालांकि, सीजन के पहले मुकाबले में डेम्बेले ने पूरे 90 मिनट मैदान में बिताए थे और सोमवार को उनके चोट की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि डेम्बेले पांच हफ्तों के लिए बाहर हैं और यदि ऐसा होता है तो वह पांच ला-लीगा मुकाबले मिस करेंगे।
चोट के कारण नहीं उतर सके थे मेसी
टीम के कप्तान लियोनल मेसी सीजन के पहले मुकाबले में मैदान में नहीं उतर सके थे। दरअसल मेसी चोटिल थे और उनकी गैरमौजूदगी में बार्सिलोना को सीजन का पहला मुकाबला एथलेटिक बिल्बाओ के खिलाफ 1-0 से गंवाना पड़ा था। पहली प्री सीजन ट्रेनिंग के दौरान मेसी चोटिल हो गए थे और उनका बार्सिलोना के अगले मुकाबले में उतर पाना भी मुश्किल नजर आ रहा है।
लगभग एक महीने के लिए बाहर हुए सुआरेज़
बार्सिलोना के लिए खेलने वाले उरुग्वे के स्ट्राइकर लुइस सुआरेज़ सीजन के पहले मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। सुआरेज़ को मुकाबले के 37वें मिनट में मैदान से बाहर जाना पड़ा था और फिलहाल उनकी चोट गंभीर दिख रही है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक पिंडली की चोट झेल रहे सुआरेज़ लगभग एक महीने के लिए बाहर हो चुके हैं।
बेहद मुश्किल हो गया है बार्सिलोना का सफर
लियोनल मेसी, सुआरेज़ और डेम्बेले के चोटिल हो जाने के कारण बार्सिलोना का अटैक बिल्कुल बिखर गया है। फिलिपे कुटीनियो को लोन पर बायर्न म्यूनिख भेज दिया गया है और इन तीन खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद बार्सिलोना बेहद मुश्किल में नजर आ रही है। टीम के अटैक की जिम्मेदारी एंटोइन ग्रीज़मन पर होगी, लेकिन उनका साथ देने के लिए टीम में और कोई बड़ा खिलाड़ी नजर नहीं आ रहा है।